ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने किया कई क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क) आज घर-घर में चूल्हा जल रहा है, तो ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन है- शेजवलकर

Apr 24 2019


    ग्वालियर 24 अपै्रल। देश ने पिछले पांच वर्षों में विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं। यह विकास यदि कोई कर सकता है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने एक नई सोच के साथ नए देश की रचना की है। हर वर्ग का ध्यान रखा है और हर वर्ग के लिए कई योजनाएं लेकर आए हैं। आज घर-घर में यदि गैस का चूल्हा जल रहा है, आज देश का गरीब अपने पक्के मकान में रह रहा है, तो ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन है। यह बात ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर श्री विवेक शेजवलकर ने मंगलवार को को ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान कही।
इस दौरान ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजलवलकर आज अपना जनसंपर्क सुबह रमौआ गांव से प्रारंभ किया, तत्पश्चात् जरगा, मोहनपुर, जडेरूआ बांध, पदमपुरखेरिया, जहांगीरपुर, जिरैना, भटपुरा, बेंहटा, सूरों, गिरगांव में पूजा अर्चना की, शाम को भदौराली तथा जलालपुर में कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों एवं माताओं-बहनों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करेंगे। इस दौरान अपने प्रिय प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने तिलक लगाकर, माला पहनाकर, फलों से तोलकर उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
    श्री शेजवलकर ने कहा पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जबर्दस्त माहौल है। जनता मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहती है। यह दायित्व पार्टी कार्यकर्ताओं का है कि वे जनता की इस कामना को साकार करने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री देखना चाहती है, उनकी इस इच्छा की पूर्ति के लिए जी जान से जुट जाएं और भाजपा की जीत के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है और जनता देश को बचाने के लिए श्री मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनाए, भारतीय जनता पार्टी को जिताए।    
    इस अवसर पर उनके साथ विधायक भारत सिंह कुशवाह, जितेंद्र गुर्जर, जगदीश सेतिया, रामनाथ राणा, नरेंद्र किरार, सुनील शर्मा, प्रेम सिंह राजपूत, पूरन जाटव, राकेश लोधी सहित सैकडों कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।