कुल 33 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

Apr 23 2019

 

 लोकसभा आम निर्वाचन.2019 के लिए 23 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र भरने का अंतिम दिन था। इस दिन कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इस प्रकार लोकसभा निर्वाचन में कुल 33 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।  24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जायेगी। जबकि 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र ग्वालियर 03 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया 16 अप्रैल को प्रारंभ हुई थी। मंगलवार को इसका आखिरी दिन था। 
ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन मंगलवार को 16 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए। प्रत्याशियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर नाम निर्देशन पत्र जमा किए। 
    नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन श्री अशोक सिंह पुत्र स्वण् श्री राजेन्द्र सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेसए श्री हनुमत सिंह पुत्र श्री भूपसिंह ने आजाद भारत पार्टी ;डेमोक्रेटिकद्धए श्री सुग्रीव सिंह पुत्र श्री मिंटूलाल ने जन अधिकार पार्टीए श्री विष्णुकांत शर्मा पुत्र श्री रामप्रकाश शर्मा ने राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टीए  श्री नारायण नामदेव पुत्र श्री मांगीलाल नामदेव ने आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडियाए श्री बृजमोहन पुत्र श्री उमेश ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ;लोहियाद्धए श्रीमती ममता ने बहुजन समाज पार्टी व श्री योगेश कुशवाह पुत्र श्री बाबू सिंह कुशवाह ने आजाद भारत पार्टी ;डेमोक्रेटिकद्ध से नामांकन भरा । 
श्री केशव राय चौधरी पुत्र स्वण् श्री शंकर राय चौधरीए श्री यशदेव शर्मा पुत्र श्री परशुराम शर्माए श्री दीपक कुमार पुत्र श्री राधाकृष्णए श्री गोविंद सिंह पुत्र स्वण् श्री राजेन्द्र सिंहए श्री सतीश पुत्र श्री मक्खनलालए श्री विजय कुमार पुत्र श्री कृष्ण अवतारए श्री दिग्विजय सिंह पुत्र श्री एमण् एनण् पलस्कर एवं श्री मुकेश पुत्र डब्बूलाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किए।