ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने किया कई क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क) मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देष में करिष्माई कार्य किए हैं- शेजवलकर

Apr 23 2019


     देश की जनता ने श्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस और उसके गठबंधन में शामिल अन्य राजनीतिक दल जनता के इस मूड को भाप चुके हैं। श्री मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में करिश्माई कार्य किये हैं। 5 वर्षों के अंदर सारी दुनिया के अर्थशास्त्री यह मानने लगे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। मोदी जी की सरकार ने ठोस रणनीति के तहत देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ हर क्षेत्र में काम किया है। पहले भारत गरीबों के देश के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब दुनिया की धारणा बदली है। यह बात ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर श्री विवेक शेजवलकर ने मंगलवार को को ग्वालियर पूर्व विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान कही।
    इस दौरान श्री शेजवलकर ने वार्ड 56 के गड्ढा वाला मोहल्ला, बजरंग नगर तथा वार्ड 57 के बीजासेन मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में बैठकें व जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
    श्री शेजवलकर ने इस अवसर पर कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार न तो किसानों की सरकार है और न ही गरीबों की। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों से जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने में सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की असफलता के परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार को तीन मुख्यमंत्रियों वाली सरकार बताते हुए कहा कि हमें नहीं लगता कि यह सरकार ज्यादा दिन चल पाएगी।
    इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने कहा कि आपको 12 मई को अपने-अपने घरों से निकलना हैं और वोट डालने जरूर पहुंचना है, और कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा की सरकार पुनः बनाना है। 
    इस अवसर पर उनके साथ डॉ सतीश सिंह सिकरवार, जयंत शर्मा, राजेश्वर राव, करूणा स्वतंत्र सक्सैना, सुरेश प्रजापित सहित सैकडों कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।