सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा कर निगमायुक्त ने दिए निर्देष

Apr 23 2019

 

 अप्रेल 2019 में सम्पत्तिकर वसूली का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसकी वसूली की समीक्षा नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने  मंगलवार को की तथा सभी संबंधित वसूली प्रभारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति करें, नही ंतो कडी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, श्री आर के श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री जगदीश अरोरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, वसूली प्रभारी, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी एवं कर संग्रहक उपस्थित रहे।
         निगमायुक्त श्री माकिन द्वारा अप्रेल माह के लिए 29 हजार रसीदें काटने एवं लगभग 6 करोड से अधिक की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें से अभी तक 6 हजार रसीदें कट चुकी हैं तथा 2.5 करोड की वसूली कर ली गई है। निगमायुक्त श्री माकिन ने निर्देश दिए कि अप्रेल माह के लक्ष्य की पूर्ति के लिए शेष 23 हजार रसीदें काटने एवं 3 करोड 50 लाख की वसूली हर हाल में कर ली जाए, इसके लिए सभी तत्परता से कार्य करें। श्री माकिन ने नागरिकों से भी आग्रह किया कि सभी सम्पत्तिकरदाता अपना बकाया सम्पत्तिकर शीघ्र जमा करें। बैठक में निगमायुक्त श्री माकिन द्वारा सभी वसूली प्रभारियों से वसूली की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश सभी अधिकारियों एवं कर संग्रहकों को दिए।