सर्राफा व्यवसायियों की ज्वेलरी जप्ती के विरोध में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आयुक्त ग्वालियर संभाग को सौंपा ज्ञापन व्यापारियों की मांग जायजए प्रशासनिक अधिकारियों को देंगे निर्देश संभागायुक्त

Apr 22 2019


     दतिया जिले की सीमा पर सर्राफा व्यवसायियों की वैध ज्वेलरी जप्त किए जाने  पर व्यापारियों को हो रही परेशानी एवं आर्थिक नुकसान को लेकर मण्प्रण् चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष.विजय गोयलए संयुक्त अध्यक्ष.प्रशांत गंगवालए उपाध्यक्ष.पारस जैनए मानसेवी सचिव.डॉण् प्रवीण अग्रवालए मानसेवी संयुक्त सचिव.ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष.वसंत अग्रवाल द्बरा संभागायुक्त ग्वालियर.श्री महेश चंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा गयाद्य 
पदाधिकारियों ने संभागायुक्त महोदय को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रशासन द्बारा संभाग के सभी जिलों की सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही है ताकि निर्वाचन में कालाधन का इस्तेमाल न हो और निर्वाचन निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जा सकेंद्य प्रशासन की इस कार्यवाही में हम सभी व्यापारी सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं लेकिन सर्राफा व्यापारियों की पीड़ा यह है कि दतिया बॉर्डर पर जो ज्वेलरी जप्त की जा रही हैए वह पूरी तरह से वैध होकर ब्राण्डेड ज्वेलरी है और उसके साथ बिलए बिल्टी व सभी वैधानिक दस्तावेज साथ होते हैंद्य इसके बावजूद आचार संहिता के नियमों की आड़ में अधिकारियों द्बारा मनमानी कार्यवाही की जा रही है और दस्तावेजों को अनदेखा कर जबरिया जप्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा हैद्य प्रशासनिक अधिकारी यदि चाहें तो जहां से माल आ रहा हैए वहां मोबाइल से सम्पर्क कर ग्वालियर लाई जा रही ज्वेलरी की जांच.पड़ताल कर सकते हैं परंतु ऐसा न करते हुए मनमाना रवैया अपनाते हुए माल जप्त कर आयकर विभाग को प्रकरण सौंप दिया जाता हैद्य आयकर विभाग की जप्त माल को वापिस करने की एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसके चलते सर्राफा व्यापारियों को उनकी ज्वेलरी मिलने में काफी वक्त लगता हैए ऐसी स्थिति में व्यापारियों में आक्रोश भी है और हताशा भीद्य क्योंकि एक जिलाधीश स्तर का अधिकारी इन सारे कागजात जो कि वैधानिक प्रमाण हैंए उनको नकार रहा हैए तब यह बात समझ से परे है कि निर्वाचन के दौरान क्या ऐसे कागजात लेकर चला जाये जिसे प्रशासनिक अधिकारी मान्यता प्रदान करेंद्य ऐसी कार्यवाहियों से प्रतीत होता है कि यह कार्यवाही मात्र अपने नंबर बढानेए वाहवाही लूटने के लिए की जा रही हैद्य प्रशासन की इस कार्यवाही से व्यापारी आक्रोशित हैं और आंदोलन करने के साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का भी मन बना रहे हैंद्य
चेम्बर पदाधिकारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि ग्वालियर संभाग के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित करने की कृपा करें कि सर्राफा व्यापारियों की ज्वेलरी को जप्त करने से पूर्व दस्तावेजों का उचित अवलोकन किया जाए और ज्वेलरी जहां से आ रही है उस स्थान पर मोबाइल से सम्पर्क करए पुष्टि की जाए और समस्त औपचारिकताएं पूर्ण होने पर ज्वेलरी को तत्काल व्यापारियों के सुपुर्द किया जाएद्य 
संभागायुक्तए ग्वालियर.श्री महेश चंद्र चौधरी जी ने कहा कि आपकी मांग उचित है हम अपने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देंगे कि सर्राफा व्यापारियों के ज्वलेरी संबंधी कागजात पूरे होने पर माल को जप्त न किया जाएद्य