सोमवार को 9 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

Apr 22 2019

 

 लोकसभा आम निर्वाचन.2019 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है। ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन भरने के चौथे दिन सोमवार को 9 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए। प्रत्याशियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर नाम निर्देशन पत्र जमा किए। 
    नाम निर्देशन पत्र जमा करने के चौथे दिन श्री विवेक नारायण शेजवलकर पुत्र स्वण् श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर ने भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। श्री कौशल पुत्र श्री कमल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसए श्री ज्वाला प्रसाद पुत्र स्वण् श्री ग्यासीराम ने बहुजन समाज पार्टीए श्री जितेन्द्र जैन पुत्र श्री मुकेश कुमार जैन ने भारत प्रभात पार्टीए श्री नंदकिशोर साहू पुत्र स्वण् श्री बंशीधर साहू ने परिवर्तन समाज पार्टीए श्रीमती गीता रानी ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडियाए श्री प्राण सिंह ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र भरा । निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री अशोक खाँ पुत्र श्री बसीर खाँए श्री दीपक कुमार पुत्र श्री राधाकृष्ण ने  नाम निर्देशन पत्र जमा किया।  23 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि है।