सीईओ श्री शिवम वर्मा ग्रामीण क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुँचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश

Apr 22 2019

 

 आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज संख्या के विरूद्ध बच्चों की कम उपस्थिति होने एवं पोषण आहार में अनियमितता पाए जाने तथा मिथ्यापूर्ण जानकारी देने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत सिरसौद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरूद्ध सीईओ जनपद पंचायत मुरार को वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ श्री वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत सिरसौद का भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत कार्यालयए आंगनबाड़ी केन्द्रए पशु चिकित्सालय के साथ ही मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। 
    उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय में 52 प्रकार की पंजी का अवलोकन किया तथा सचिव ग्राम पंचायत को पंजी संधारण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव को केन्द्र पर प्रकाशए फर्नीचरए छायाए पेयजल आदि की व्यवस्था को दुरूस्त रखने की हिदायत दी और मतदान की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए लोकतंत्र के महा उत्सव पर मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। 
    सीईओ श्री वर्मा ने ग्राम में पशु चिकित्सालय बंद पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने तथा ग्राम में गंदे पानी की निकासी व्यवस्था की दुरूस्ती के लिये पंचायत सचिव को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम में तालाब में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा पहाड़ी छोर से नालों के डायवर्सन कराए जाने के संबंध में मौके पर उपस्थित सहायक यंत्री से चर्चा की। उन्होंने बताया कि नालों के डायवर्सन होने से वर्षाकाल में पानी की आवक होने से तालाब में लम्बे समय तक पानी मौजूद रह सकेगा। 
    निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉण् विजय दुबेए खण्ड पंचायत अधिकारी और सुनील चौहानए सहायक यंत्री श्री शुक्ला सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।