मतदान केन्द्रों पर हों जरूरी सुविधाएं

Apr 21 2019

सेक्टर अधिकारियों को बताईं ईवीएम.वीवीपैट की बारीकियाँ 
आईआईटीटीएम में कार्यशाला आयोजित 
 मतदान में लगे अमले को तकनीकी पहलुओं से भी अवगत कराया जा रहा हैए ताकि मतदान वाले दिन कोई दिक्कत न आए। इसी के तहत सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम.वीवीपैट की बारीकियां बताई गईं। उन्होंने मशीनों में होने वाली संभावित तकनीकी खराबियों एवं उनको दूर करने संबंधी जानकारी दी गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने यह जानकारी दी। कार्यशाला में जिले के सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। इसमें पुलिस व प्रशासन की टीम शामिल थी। 
    रविवार को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में कार्यशाला आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान वाले दिन कोई गलती नहीं होना चाहिए। सेक्टर अधिकारी मशीनों की बारीकियां अभी से जान लें और अपने सेक्टर के अंतर्गत पीठासीन सहित मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराएं। उन्होंने कहा है कि आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि किसी भी अधिकारी.कर्मचारी के स्तर पर दिखाई देती है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के लिए चैक लिस्ट तैयार की गई हैं। चैक लिस्ट में ईवीएम.वीवीपैट से मॉकपोलए सीआरसी से लेकर समस्त प्रक्रिया की जानकारी संकलित की गई है। मतदान प्रक्रिया से पूर्व उस चैक लिस्ट में दिए गए निर्देशों का पालन प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को करना है। सेक्टर ऑफीसर का भी यह दायित्व रहेगा कि वह नियमों का पालन कराएं। स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भी सभी भागीदार बनें। जिन मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं नहीं हैंए उसकी जानकारी देंए ताकि समय पर सभी प्रबंध किए जा सकें। 
 

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने एआरओ को निर्देश दिए हैं कि मतदान केन्द्र पर जरूरी सुविधाएं होना चाहिए। सभी एआरओ अपने.अपने क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं चैक कर लें। मतदान वाले दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पेयजलए छायाए विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था रहे। साथ ही मतदाता पर्चियां समय पर वितरित कराई जाएं। 
बल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर रखें विशेष ध्यान दृ पुलिस अधीक्षक 
    पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर मोबाइल अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी सीआरसी की प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें। अपने.अपने क्षेत्र में बल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान रखें। सतर्कता से काम करें। धमकाने वाले एवं अनुचित तरीके से दबाव डालने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा है कि दबाव मुक्तए भय रहित वातावरण निर्मित करना हैए ताकि मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सकें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय भी उपस्थित थे।