भंडारे के स्थान पर ही खडे किए कचरा संग्रहण वाहन, जिससे मैदान में न फैले गंदगी

Apr 21 2019


 आज रविवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शहर में प्रसादी वितरण एवं भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम द्वारा ऐसी व्यवस्थाएं की गई कि गंदगी न फैले तथा लोग प्रसादी खाने के बाद पत्तल सीधे डस्टबीन या कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।
       छत्री मैदान में रविवार को बहुत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसको देखते हुए निगम का अमला सजग रहा तथा भंडारे एवं प्रसादी वितरण के स्थान पर ही बडी संख्या में कचरा संग्रहण वाहन खडे कर दिए एवं विभिन्न स्थानों डस्टबीन भी रखवाए गए जिससे लोग यदि वाहन तक न पंहुच पाएं तो वहीं डस्टबीन में पत्तल डाल दें जिससे निगम कर्मचारी द्वारा डस्टबीन खाली कर लिया जाएगा। निगम की यह योजना सफल रही और पूरे भंडारे में कहीं भी गंदगी नहीं दिखी लोगों ने भी स्वयं जागरुकता का परिचय दिखाते हुए डस्टबीन या कचरा संग्रहण वाहन में ही पत्तल आदि डाले। 
       इसके साथ ही शहर में अन्य स्थानों पर भी आयोजित भंडारे के दौरान आयोजकों द्वारा भी स्वच्छता के कार्य में पूर्ण सहयोग किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर डस्टबीन की व्यवस्थाएं की गई जिससे सडक पर कोई भी पत्तल, गिलास आदि न फैले।