सराफा कारोबारियों के विरुद्ध मुरैना एवं दतिया बॉर्डर पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के विरोध में सराफा व्यवसाई लामबंद ष्चेम्बर ऑफ कॉमर्सष् में बैठक

Apr 20 2019


बैठक में प्रशासनिक तानाशाही का व्यवसाईयों ने किया तीव्र विरोधए कार्यवाही बंद नहीं होने की स्थिति में चुनाव का बहिष्कार करने एवं बाजार बंद करए आंदोलन करने का लिया निर्णय
 अल्लावेली चौकीए मुरैना एवं दतिया बॉर्डर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सराफा व्यवसाईयों के एक नंण् के सामान की जप्ती के विरोध में आज एक आपात बैठक का आयोजन ष्चेम्बर भवनष् में किया गया । आज की बैठक में लश्कर.सराफा बाजारए ग्वालियर.सराफा बाजार सहित मुरार सराफा बाजार के प्रतिनिधि एवं व्यवसाईगण उपस्थित हुए ।
बैठक की अध्यक्षताए चेम्बर के अध्यक्ष.विजय गोयल द्वारा की गई । बैठक में संयुक्त अध्यक्ष.प्रशांत गंगवालए उपाध्यक्ष.पारस जैनए मानसेवी सचिव.डॉण् प्रवीण अग्रवालए मानसेवी संयुक्त सचिव.ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष.वसंत अग्रवाल उपस्थित थे । 
बैठक में अध्यक्ष.विजय गोयल ने कहाकि जिला प्रशासन की कार्यवाही से व्यापारियों में आक्रोश है । इसे प्रशासन द्वारा तत्काल रोका जाना चाहिए । अधिकारियों को सराफा कारोबारियों को यह बताना चाहिए कि आखिर सराफा कारोबारी क्या कागज लेकर चलेए जिससे कि वह संतुष्ठ हो सकें क्योंकि सराफा व्यवसाई एक नंण् में अपना माल लेकर आ रहे हैं । बावजूद उनका माल जप्त करकेए प्रताड़ित किया जा रहा है । जबकि प्रशासन को सोना.चाँदी के सामान को भी दूसरे सामान के व्यापार की भांति ही समझना चाहिए ।
बैठक का संचालन कर रहेए मानसेवी सचिव.डॉण् प्रवीण अग्रवाल ने कहाकि सराफा व्यवसाईयों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया अभिशाप बन चुकी हैं और इसी प्रकार की स्थिति रही तो व्यवसाई अपना कारोबार बंद करकेए आंदोलन के लिए मजबूर होगा ।
बैठक में सराफा व्यवसाईयों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुरैना एवं दतिया सहित प्रदेश की सभी सीमाओं पर स्थित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सराफा कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही को नहीं रोका जाता हैए तो सराफा कारोबारियों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा । साथ हीए प्रशासन की दमनकारी नीति के विरोध में आंदोलन किया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर व्यापार भी बंद किया जाएगा ।
सोमवारए 22 अप्रैल को ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के संभागीय आयुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन 
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला कलेक्टरों के नेतृत्व में सराफा कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के विरोध में संभागीय आयुक्तए ग्वालियर संभाग एवं चम्बल संभाग को एक ज्ञापन सोमवारए 22 अप्रैल को उनसे समय लेकर सौंपा जाएगा और प्रशासन की दमनकारी नीति को तत्काल रोके जाने की माँग की जाएगी । साथ हीए राज्य की सीमा पर स्थापित जिलों के जिलाधीशों को भी तत्संबंध में पत्र लिखे जाएंगे ।
बैठक में सर्वश्री मनोज गोयलए अमित जैनए महेश कुमार जैनए रविप्रताप अग्रवालए लक्ष्मण बंसलए लक्ष्मीनारायण स्वर्णकारए विमलचंद जैनए पदमचंद जैनए रमेश खण्डेलवालए महेन्द्र अग्रवालए दीपक अग्रवालए उमेश अग्रवालए जवाहर जैनए राजेन्द्र जैनए अभिषेक गोयल एवं प्रदीप मित्तल आदि शामिल थे ।
.जनसम्पर्क अधिकारीण्