मतदाता जागरूकता के लिए दूरदर्शन केन्द्र में संवाद कार्यक्रम आयोजित लोकसभा निर्वाचन.2019 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत दूरदर्शन केन्द्र ग्वालियर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एलएनआईपीईए जीवाजी विश्वविद्यालय एवं माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें ऐसे युवा मतदाता भी शामिल थेए जो पहली बार मतदान करेंगे। मतदाताओं ने संवाद कार्यक्रम के जरिए प्रश्न पूछे। संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र.छात्राओं ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरीए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंहए मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल श्री शिवम वर्मा से मतदान प्रक्रिया एवं स्वीप गतिविधियां आदि के संबंध में प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से भी सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि 12 मई को होने वाले मतदान में सभी मतदाता वोट डालें। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री व्ही जी तेलंग ने ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी श्री राजीव सिंहए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री एस बी ओझाए स्वीप शाखा प्रभारी श्री रामअवतार मिश्रा व विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन की उदघोषिका श्रीमती श्रृद्धा शर्मा ने किया।

Apr 20 2019