सिकरवार ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा प्रत्याषी विवेक शेजवलकर के समर्थन में किया जनसंपर्क

Apr 20 2019


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज सुबह 7 बजे से ग्वालियर पूर्व विधानसभा के नाकाचन्द्रवदनी क्षेत्र में भाजपा लोकसभा प्रत्याषी विवेक शेजवलकर के समर्थन में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान डॉ. सिकरवार ने लोगों को पिछले 5 वर्शो में मोदी सरकार द्वारा किये विकास कार्यो के बारे में बताते हुए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की और कहा कि आप सबके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। जनसंपर्क नाकाचन्द्रवदनी तिराहा से मेन रोड, बड़ा पुल से लभेडपुरा, नहर वाली माता रोड से होते हुए नाकाचन्द्रवदनी तिराहा पर जनसंपर्क का समापन हुआ।
     जनसंपर्क में डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि ग्रामीण एवं षहरी क्षेत्रों में महिलायें खाना पकाने के लिए लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल करती थी, जिससे निकलने वाले धुएं का असर महिलाओं के स्वास्थ पर पडता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के तहत कई गरीब परिवारों को निःषुल्क गैस कनेक्षन देकर उनके जीवन में खुषियॉ प्रदान की हैं। डॉ. सिकरवार ने कहा कि इस योजना के तहत पूरे देष में करोडों ऐसे परिवारों को गैस कनेक्षन उपलब्ध कराये गये जिन्होने कभी सोचा ही नही था कि उनके घर में कभी गैस और चूल्हा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष की जनता की भलाई के लिए कई ऐसी कल्याणकारी योजनायें षुरू की जिनके कारण पूरे देष की जनता के जीवन में खुषियॉ आई है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष को आयुश्मान योजना की सौगात प्रदान की है, जिसमें आप अपने परिवार का पंजीयन कराकर प्रति व्यक्ति हर वर्श 5 लाख रूपये का निःषुल्क ईलाज करा सकते है, प्रधानमंत्री आयुश्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थय योजना है। 
     जनसंपर्क में डॉ. सिकरवार के साथ सुरेष नीखरा, जयंत षर्मा, अवधेष कौरव, रमाकांत महाते, विजय बहादुर त्यागी, रामअवतार पाल, छाऊलाल साहू, के.के. षर्मा, महेष कुषवाह, नरेन्द्र राजावत, राजेन्द्र महोविया, आषीश साहू, सुरेन्द्र साहू, बेटू बघेल, नरेन्द्र पाराषर, गंगाराम प्रजापति, बृजेष पाठक, रामकेष कौरव, दीपक थौराठ, प्रताप परिहार, अंकित कठठ्ल, हिमांषू कीकन आदि मौजूद रहे।