(विवेक शेजवलकर जी ने किया ग्वालियर लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में किया सघन जनसंपर्क) देश को शिखर पर पहुंचाने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने घरों से निकलना होगा-शेजवलकर

Apr 20 2019

 


   ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजलवलकर ने आज सुबह अपना जनसंपर्क रामगढ़ स्थित पप्पू कुशवाह के निवास से प्रारंभ किया, जहां श्री शेजवलकर का कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया, तत्पश्चात् श्री शेजवलकर ने डबरा में होटल सूरज में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उसके बाद श्री शेजवलकर दिनारा पहुंचें, जहंा उन्होंने लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके बाद श्री शेजवलकर ने डामरोन, ढॉड, बैसोरा, कुचलोन, छितीपुर में ग्रामीणजनों एवं कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया और जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों से चर्चा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 
    इस अवसर पर ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं महापौर विवेक शेजवलकर ने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि देश को शिखर पर पहुंचाने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने घरों से निकलना होगा, मतदाताओं में जनजाग्रति लानी होगी और हमें विजय का संकल्प लेना होगा कि जब तक श्री नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी को विजय का संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी के पक्ष मे वातावरण बनाए और श्री नरेन्द्र मोदीजी को पुनः विजयी बनाने के लिये मतदाताओं को प्रेरित करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में प्राणप्रण से जुट जाने की अपील की और कहा कि कार्यकर्ता संकल्प ले कि देश में मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत और परिश्रम के बल पर ग्वालियर में फिर भाजपा की विजय होगी और ग्वालियर लोकसभा विकास के पथ पर ओर आगे बढेगा। 
    इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष बज्जर सिंह, हरीश मेवाफरोश, अमरदीप औलख, पप्पू कुशवाह सहित सैकडों कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।