शोभा यात्रा के तत्काल बाद निगम ने चलाया विषेष स्वच्छता अभियान, स्वच्छ की शहर की सडकें शुक्रवार को पूरे शहर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जगह जगह शोभायात्रा निकाली गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया। इसको देखते हुए नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निगम का पूरा अमला सजग रहा तथा विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई की और शहर की सडकों को स्वच्छ किया।

Apr 19 2019


         हनुमान जयंती के अवसर पर रोकडिया सरकार हनुमान मंदिर द्वारा शहर में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई तथा शोभा यात्रा के लगभग 5 किलोमीटर लम्बे पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा एवं प्रसादी का वितरण किया गया। जिसके चलते महाराज बाडे से सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, गांधी मार्केट, जनकगुज मार्ग, हनुमान चौराहा, फल मंडी, लेडीज पार्क से होकर रोकडिया सरकार के मंदिर तक के मार्ग में पूरी सडक पर पुष्प बिछ गए थे। इसके साथ ही प्रसादी वितरण के कारण प्लेट व दौने, गिलास आदि भी पूरे मार्ग में बिखरे हुए थे। इसको देखते हुए नगर निगम द्वारा पूर्व में ही तय योजना के अनुसार शोभा यात्रा निकलने के कुछ ही मिनटों बाद अपना स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर दिया तथा निगम के पूरे अमले ने शोभा यात्रा के पूरे मार्ग से पुष्प् एकत्रित किए और पूरे मार्ग में झाडू लगाकर दौने, प्लेट गिलास आदि भी एकत्रित किए एवं सडकों को साफ व स्वच्छ किया।
          नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य श्री आनंद कुमार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी, श्री अजय सिंह, श्रीकृष्ण शर्मा, श्री के के शुक्ला, श्री कमलकांत पाराशर, डब्ल्यूएचओ श्री नरेश गोडयाले, श्री पूरन डागौर, श्री राजकुमार बांगडे, श्री रज्जन राणा, श्री राजेन्द्र घई, श्री नारायण पवार सहित क्षेत्र के सभी सफाई संरक्षक उपस्थित रहे और शहर के सभी प्रमुख मार्गों का साफ व स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।
सडकों से एकत्र कर पुष्प भेजा अगरबत्ती निर्माण के लिए
       शोभायात्रा के दौरान की गई पुष्प वर्षा से जो पुष्प सडकों पर फैले थे उन्हें एकत्र कर बडी मात्रा में पुष्पों को नगर निगम के सहयोग से संस्था द्वारा चलाए जा रहे अगरबत्ती निर्माण केन्द्र पर भिजवाया गया। जिससे नवाचार के तहत उन सभी पुष्पों का पुर्नउपयोग भी हो सकेगा।