ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याषी विवेक षेजवलकर ने किया कई वार्डों में सघन जनसंपर्क) कार्यकर्ता मोदीजी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुटें- षेजवलकर

Apr 18 2019


     ग्वालियर लोकसभा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री विवेक शेजवलकर जी ने आज अपना जनसंपर्क सुबह वार्ड 54 के जवाहर कॉलोनी से प्रारंभ किया, उसके बाद पीडी मिश्रा के निवास पर पहुंचे, उसके बाद टोटा की बजरिया स्थित केपी सिंह भदौरिया के निवास पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उसके बाद श्री शेजवलकर ने सारांश एकडेमी, रॉक्सी पुल, पाताली हनुमान पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने मालाओं एवं तिलक लगाकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। वहीं शाम को श्री शेजवलकर ने वार्ड 17 में योगेंद्र तोमर के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली, उसके बाद वार्ड 16 में रेशममिल स्थित पंकज राजावत के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की अपील की। इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने आमजनों से जनसंपर्क कर बुजुर्गों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों एवं माताओं-बहनों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्री शेजवलकर को कार्यकर्ताओं व आमलोगों को अपार जनसमर्थन मिला।
    इस अवसर पर ग्वालियर लोकसभा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री विवेक शेजवलकर ने बैठकों में कहा कि एकतरफ पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम की आंधी चल रही है। विश्व में उनकी लोकप्रियता में विस्तार हुआ है, लेकिन कांग्रेस और सारे विपक्षी दल प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता से परेशान है और इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर अनर्गल आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चौकीदार शब्द का अपमान कर रही है, जिसका जवाब विपक्षियों को जनता इस चुनाव में देगी।
    उन्होंने कहा कि हमारे पास सक्षम नेतृत्व है। कांग्रेस की जब सरकार होती थी तब छोटे छोटे देश भारत को आंखे दिखाते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ भारत का मान बढा है बल्कि भारत को शौर्य और सम्मान भरी नजरों से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि जब कोई भारतवासी विदेश में जाता है तो उस देश में उसे सम्मान भरी नजरों से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। इस चुनाव पर सारे विश्व की नजरें है। एक तरफ भारत माता की सेवा करने वाले हम जैसे कार्यकर्ता है तो दूसरी ओर सत्ता की लालसा रखने वाले लोग। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि देश की रक्षा मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमें श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है और केन्द्र में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनानी है।
    इस अवसर बृजेंद्र सिंह जादौन, श्रीमती नीलिमा शिंदे, रामवीर सिंह तोमर, ओमप्रकाश शेखावत, त्रिलोक शर्मा, नरेंद्र पुरोहित, पीडी मिश्रा, केपी सिंह भदौरिया, योगेंद्र तोमर, पंकज राजावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।