सेना का अपमान नहीं सहेगी जनता, देगी करारा जवाबः शिवराजसिंह चौहान मुरैना में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्रसिंह तोमर ने जमा किया नामांकन

Apr 18 2019


    ग्वालियर/मुरैना 18 अपै्रल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है। देश की जनता पिछले पांच सालों में आए बदलावों को महसूस कर रही है। आने वाला लोकसभा चुनाव में जनता अपने वोट के रूप में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को अपना आशीर्वाद देगी और भारी बहुमत से देश में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी, एनडीए की सरकार बनेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मुरैना में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।
        मुरैना लोकसभा सीट से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने गुरुवार को अपना नामांकन जमा किए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा उपस्थित रहे।
    देश तो मोदी जी ही चलाएंगेः पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्धिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। देश में अगली सरकार भी मोदी जी के नेतृत्व में ही बनेगी। उन्होंने कहा कि ये घोटालेबाज देश नहीं चलायेंगे देश तो प्रधानमंत्री श्री मोदी ही चलायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय जमीन से लेकर आकाश तक और हवा से लेकर पानी तक में घोटाले किये गए हैं। श्री चौहान ने कहा कि वायु सेना की एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों, सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों पर देश की जनता विश्वास नहीं करती। देश की जनता सेना का अपमान सहन नहीं करेगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। श्री चौहान ने कहा कि यूपीए सरकार के समय मुंबई में आतंकी हमला हुआ, लेकिन सरकार चुप बैठी रही। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सेना को कार्रवाई के लिए फ्री हैंड दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय कांग्रेस नहीं ले सकती, क्योंकि इसके लिए 56 इंच की छाती चाहिए, जो कांग्रेस के पास नहीं है।
    मुख्यमंत्री और सरकार सो रही हैः श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मुरैना में कहा कि कभी चंबल की धरती डाकुओं के आतंक से भयभीत थी, लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले मैंने मुख्यमंत्री बनते ही तय करते हुए इस क्षेत्र को दस्यु समस्या से मुक्त किया। 15 वर्षों तक मध्यप्रदेश शांति का टापू रहा, लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश भर में हत्या, लूट की घटनाएं हो रही है। चित्रकूट में नाबालिगों का अपहरण और उनकी हत्या हो जाती है लेकिन सरकार और उसके मुख्यमंत्री सोते रहते है। मध्यप्रदेश में अपहरण बढ़ रहा है और सरकार पूरी तरह मौन है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में विकास ठप और भ्रष्टाचार चालू है।
मैंने कभी वोट के लिए झूठ नहीं बोलाः नरेंद्रसिंह तोमर
    मुरैना से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी वोट लेने के लिए असत्य नहीं बोला। सामान्य तौर पर कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेता वोट पाने के लिए चुनाव के दौरान किसी भी काम को ना नहीं करते और कह देते हैं कि हो जाएगा। मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और आजीवन रहूंगा। मैंने कभी कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे इस चंबल अंचल के लोगों का सिर शर्म से झुके। श्री तोमर ने कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में मोदी-मोदी गूंज रहा है, तो वह इसलिए क्योंकि भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है। कांग्रेस व अन्य दल मिलकर महागठबंधन बनाकर मोदी जी को रोकने का कार्य कर रहे हैं। इन दलों के नेता या तो किसी केस में जेल में हैं, या फिर बेल पर। इसीलिए यह एक दूसरे के दुश्मन होते हुए भी आज एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे अपील करता हूं 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान कर मुझे अपना आशीर्वाद दें और मोदी जी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाएं।
मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षितः प्रभात झा
    सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच निवेदन करने आया हूं कि नए भारत के निर्माण के लिए श्री मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाइये और कमल के फूल का बटन दबायें, भाजपा को व नरेंद्र सिंह तोमर को विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि बात चाहे कर्जमाफी की हो, या राफेल डील की हो, कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोला है। हमारी सरकारों ने हमेशा विकास के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर यह चुनाव लड़ रहे हैं और हमने जो विकास के कार्य किये हैं, उनका हिसाब लेकर आज आपके बीच में हैं। श्री झा ने कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता हासिल करना ही एकमात्र लक्ष्य है, जिसके लिए वह देश की अखण्डता व अस्मिता को दांव पर लगा रही है। हमारे लिए देश प्रथम है, देश की सुरक्षा प्रथम है।
    इस अवसर पर मंच पर पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, सांसद भागीरथ प्रसाद, गजराज सिंह सिकरवार, परशुराम मुदगल, सूबेदार सिंह राजौधा, सीताराम आदिवासी, दुर्गालाल विजय, गोपाल आचार्य, केदार सिंह यादव, भारत सिंह कुशवाह, रणवीर सिंह रावत, जयसिंह कुशवाह, शिवमंगल सिंह तोमर, सत्यपाल सिंह सिकरवार, सतीश सिकरवार, गीता हर्षाना, अनूप सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे।