श्रीमद्ध भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ।

Apr 17 2019


 

श्री राम भक्त सेवा मंडल फाउंडेशन श्री कौशल महाराज जी के सनिद्धय मे तिवारिया वाले हनुमान जी के मंदिर पर चल रही भागवत कथा के द्वितीय दिवस मे पंडित श्री सतीश कौशिक जी ने बतलाया कि आज बच्चों मे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कारो की आवश्यकता है, संस्कारवान संतान माता-पिता एंव समाज के लिए हमे अपने घर परिवार का जैसा वातावरण होगा बच्चो को वैसे ही संस्कार मिलेगे। आधुनिक जीवन मे मनुष्य अपने धर्म, परंपरा और संस्कार को भूलता जा रहा है कथा श्रवण करने से हमको अपने धर्म एवं संस्कृति की सीख मिलती है विशेष कर युवाओ को भगवान की कथा जरूर सुननी चाहिए। भगवान की लीलाओ को सुनकर जीव अपने दुःखो को भूल जाता है। दुःखो को दूर करने वाली ये श्रीमद्ध भागवत की कथा है। 
यजमान द्वारिका पाल, रामप्रकाश निरंजन सिंह, रघुवीर, चांदे, वेजूराम, राजकुमार, नीरज, रामसिंह, गिर्राज, कल्लू, विशाल, जितेन्द्र, रंजीत डोंडी, प्रदीप।