22 अपै्रल को नामांकन दाखिल करेंगे शेजवलकर

Apr 17 2019


 

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की भूमिका दोहरी भूमिका हैए जब हम सत्ता में होते है तो देश को सहीं दिशा में ले जाना और जनता को अपनी विचारधारा से अवगत करना हमारा दायित्व होता है लेकिन जब हम विपक्ष में होते है तो हमें जनता को जाग्रत करने की अहम जिम्मेदारी होती है। यह बात आज संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ ने आयोजित ग्वालियर लोकसभा की विधानसभावार बैठक में कही। 
बरूआ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती आई हैंए देश को जाति व धर्म के आधार पर बांटने का काम कांग्रेस ने किया है। आज प्रधानमंत्री मोदी को रोकने के लिए एक दूसरे के विरोधी दल भी एक दूसरे के साथ खडे हो गए है। 
लोकसभा प्रभारी विजय दुबे ने विधानसभा की बैठकों में 22 अपै्रल को होने वाले नामांकन और विशाल सभा वार्ड स्तर पर जनसंपर्क और मतदान केंद्र को मजबू बनाने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वार्डों के सम्मेलन और बूथ केंद्र की बैठकों की समीक्षा के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया।
माताओं.बहनों का सम्मान बढ़ रहा हैए लेकिन यह सब विपक्षियों को खटक रहा है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि देश को शिखर पर पहुंचाने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने घरों से निकलना होगाए मतदाताओं में जनजाग्रती लानी होगी और हमें विजय का संकल्प लेना होगा कि जब तक नरेंद्र मोदी पुनरू प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
इस अवसर पर राजेश सोलंकी ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठजनों के मार्गदर्शनए पार्टी पदाधिकारियों के सहयोग और कार्यकर्ताओं की एकजुटता से हम निश्चित तौर पर विजय हासिल करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ केंद्रों पर होने वाले जनसंपर्क के बारे में दिशा निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं से वार्डों में होने वाले जनसंपर्क में बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए आव्हान किया। 
इस अवसर पर लोकसभा संयोजक अभय चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के परिश्रम के बूते लोकसभा में हमारी ऐतिहासिक विजय होगी। कार्यकर्ता लोकसभा में जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।
इस अवसर पर श्रीमती रेखा धौलाखंडीए श्रीमती नीता सिंघलए जिला मंत्री दीपक शर्माए लालजी जादौनए सुभाष शर्माए धर्मेंद्र कुशवाहए विहवल सेंगरए गंगाराम बघेलए मंडल अध्यक्षगण रामनिवास तोमरए दारासिंह सेंगरए रामप्रकाश परमारए श्रीमती खुशबू गुप्ताए धर्मेंद्र आर्यए बलराम बघेलए मनीष मांझीए परवेज खानए नूतन श्रीवास्तव सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।