लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी अषोक सिंह ने मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च में मत्था टेक किया नमन आओ सब मिलकर श्रीमंत सिंधिया जी के नेतृत्व में ग्वालियर को बनांए चमन: डॉ. देवेन्द्र शर्मा

Apr 16 2019


                            

ग्वालियर 16 अप्रेल। शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी अषोक सिंह ने कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक के साथ ग्वालियर महानगर में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च, जेन मंदिरो के चरणो में मत्था टेकते हुए नमन किया और संकल्प लिया कि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमंत सिंधिया जी के नेतृत्व मे ग्वालियर को विकाषील चमन बनाऐंगे। 
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के साथ लोकसभा प्रत्याषी अषोक सिंह ने अचलेष्वर मंदिर पर पूजा अर्चना करते हुए कै. श्रीमंत माधवराव ंिसधिया जी की छत्री पर नमन करते हुए, गोपाल मंदिर पर दर्षन करते हुए मीर बादषाह की दरगाह पर चादरपोषी करते हुए महावीर भवन में जेनु मुनियों का आर्षीवाद लेते हुए संकल्प लिया कि विकाषपुरूष कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी के अधुरे सपने को पूरा करने के लिये अ.भा. कंाग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नेतृत्व में ग्वालियर को विकासषील चमन बनांएगे, सभी धर्मो सभी वर्गो को साथ लेकर सद्भाव की मषाल जलांएगे, भाईचारे की परंपरा निभायेंगे। 
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने एक समाचार पत्र में छपे समाचार को भ्रामक बताते हुए कहा कि कंाग्रेस एकजुटता के साथ लोकसभा चुनाव में विजयश्री के लिये संक्लपित है ‘‘अध्यक्ष को सुबह मनाया तब हुई प्रत्याषी की बैठक‘‘ यह पूरी तरह बेबुनियाद है।  
लोकसभा प्रत्याषी अषोक सिंह के साथ विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक, प्रदेष उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेष अग्रवाल, बसंत शर्मा, प्रेमनारायण यादव, वीर सिंह तौमर, उदल सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, सुधीर गुप्ता, पुरूषोत्तम भार्गव, सरमन राय, अरविंद चौहान, रमेष राजपूत, हेवरन कंसाना, रामनरेष परमार, संजीव दीक्षित, सरदार राजू भाटिया, सोनू भदोरिया, अनुप तिवारी, सोरभ जेन, कुलदीप कौरव, प्रेम सिंह कौरव, देषराज भार्गव, अषोक शर्मा व्याख्याता, हसन मोहम्मद कुरेषी, आदित्य तोमर, अजय भदोरिया सहित अनेक कांग्रेसजन सम्मलित थे।