महावीर स्वामी के जन्मोंत्सव पर निकलेगी विषाल रथयात्रा आज 24 तीर्थंकारो की झॉकिया और देव षास्त्र गुरू की विषाल रथयात्रा धूमधाम के साथ निकालेगी महिलाएं साफा पहनकर स्कूटर चलती हुई निकालेगी
Apr 16 2019
ग्वालियर- 24 वे तीर्थकार श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर जंयती महोत्सव समिति एवं अखिल जैन समाज वृहत्तर ग्वालियर के तत्वाधान 17 अप्रेल बुधवार को प्रातः 7 बजे से दौलतगंज स्थित दिगंबर जैन मदिर से देव, षास्त्र गुरू की विषाल रथयात्रा निकालेगी।
महावीर जंयती महोत्सव के मुख्य संयोजक विनय कासलीवाल एवं वित संयोजक हीरालाल वरैया ने बताया कि 17 अप्रेल बुधवार को प्रातः 7 बजे से मेडिटेषन गुरू विहसंत सागर मुनिराज एवं मुनिश्री विष्वसूर्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में देव, षास्त्र, गुरू की विषाल रथयात्रा गाजे बाजे के साथ दौलतगंज स्थित दिगंबर जैन मन्दिर से प्रारंभ होगी। रथयात्रा मे सभी श्रद्धालुओ को केषरिया टोपी वितरण केरेगे। रथयात्रा में पहली वार 24 तीर्थकारो के चित्र की झाकिया चलेगी। महिलाए साफ पहनकर स्कूटर चलती हुई निकालेगी।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि रथयात्रा जैन समाज के लोगा जगह जगह स्वागत गेट लगाकर एवं रंगोली सज्जकर मुनिश्री के पदा प्रक्षालन करने के साथ रथ मे विराजमान भगवान महावीर स्वामी की भव्य आरती उतारेगे। रथयात्रा में समाज विभिन्न षाखाओ की महिलाओ के द्वारा डाडिया नृत्य करती हुई चलेगी। रथयात्रा में घोडे, बाग्गी, महावीर स्वामी के जीवन पर झॉकिया, बैड, डीजे, जैन षास्त्र रथ और भगवान महावीर स्वामी का विषाल रथ होगा। यह रथयात्रा दौलतगंज से होकर पाटनकर चौराह, राममन्दिर, गस्त का ताजिया, डीडवाना ओली, सराफा बाजार, जीवाजी चौक, माधौगंज, बाड़ा, मोर बाजार, दाना ओली से होती हुई नई सडक स्थित चंपाबाग बगीची पहुचेगा। जहॉ मुनिश्री के मंगल प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे। जैन समाज के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के कलष अभिशेक होगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -