विद्युत आपूर्ति के कार्य को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें विद्युत विभाग की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

Apr 14 2019

 

 कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि जिले में विद्युत की आपूर्ति निर्वाध रूप से की जाना चाहिए। अघोषित रूप से विद्युत कटौती नहीं होना चाहिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए। 
    विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्माए एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्यए एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से लोगों को मिलना चाहिए। किन्हीं कारणों से अगर विद्युत सप्लाई प्रभावित होना हो तो संबंधित क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नियमित सप्लाई के लिए अगर कोई अति आवश्यक मेंटेनेन्स का कार्य हो तो उसका प्लान तैयार कर प्रस्तुत करेंए ताकि प्लान.वे में मेंटेनेंस का कार्य किया जा सके। 
    कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए 16 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य शुरू हो रहा है। इसके साथ ही एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री वितरण तथा मतगणना का कार्य होगा। दोनों ही स्थानों पर विद्युत की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। एमएलबी कॉलेज परिसर में जो भी कार्य किया जाना हैए उसे तत्काल पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत की आपूर्ति के साथ ही कनेक्शन आदि की व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। 
    कलेक्टर ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शहर में जिन स्थलों पर विद्युत पोल के कारण दुर्घटनाएं हुई हैंए उन्हें चिन्हित कर हटाने का कार्य भी प्लान.वे में किया जाए। ऐसे सभी विद्युत पोलों को चिन्हित कर सूची प्रस्तुत करें और उसे हटाने की कार्रवाई तत्परता से विद्युत विभाग करे। इसके साथ ही शहर में जो विद्युत पोल उपयोगी नहीं हैंए उन्हें भी विद्युत विभाग तत्परता से हटाए। 
    पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बैठक में कहा कि विद्युत पोलों के कारण कई स्थानों पर यातयात प्रभावित हो रहा है। पुलिस विभाग द्वारा लगभग 25 स्थानों की सूची भी विद्युत विभाग को दी गई है। इन स्थानों से विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की कार्रवाई तत्परता से की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने भी ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के संबंध में आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नल.जल योजनाओं के लिए विद्युत आपूर्ति को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही किसानों को भी विद्युत की आपूर्ति निर्धारित समय के अनुसार प्राप्त होए यह सुनिश्चित किया जाए। 
    बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर में 208 फीडर के माध्यम से विद्युत की सप्लाई की जाती है।  600 किलोमीटर में विद्युत लाईनों के माध्यम से विद्युत सप्लाई का कार्य विभाग कर रहा है। ग्वालियर में चार डिवीजनों में कार्य विभाजन कर विद्युत आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है। 
विद्युत आपूर्ति की शिकायत इन नम्बरों पर करें  
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने पर लोगों की शिकायतों को अधिकारी सुनें और उनका तत्परता से निराकरण भी करें। उन्होंने बताया कि जिले में टोल फ्री नम्बर 18002331912ए 0751.2551222 और 1912 नम्बर पर कोई भी व्यक्ति विद्युत से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकता है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण हेतु तैनात किया जाए। इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की शिकायत प्राप्त होती है तो वरिष्ठ अधिकारी तत्परता से अपने अमले को भेजे और विद्युत आपूर्ति बहाल कराएं।