मुनिश्री ने षिंदे की छावनी स्थित मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मदिरं धर्मसभा की आयोजित संसार में माता पिता और गुरू परम उपकारी है-मुनिश्री
Apr 14 2019
ग्वालियर हर माता-पिता बच्चे के जन्म पर मिठाइयां बाटते है। ढोल और बैंडबाजे बजवाते है। संतान बडी होकर उपकारी माता-पिता के दुख का कारण बने, तो उसे सुख नहीं मिलेगा। अपने माता-पिता से पूछो ंिक मै आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरा ंिक नहीं। माता-पिता को आपके उपर अभिमान होना चाहिए। उत्तम के उदय में स्थान मिले, उपकारी ंिक हदय में अभिमान हो, परिवार में सम्मान मिले और समाज में पहचान हो, तो सुख की वास्तविक अनुभूति मिलेगी। यह विचार जैन मेडिटेषन विहसंत सागर मुनिराज ने आज रविवार को षिंदे की छावनी स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मदिरं में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
मुनिश्री ने कहा कि आचार पवित्र होगा, तो ही उत्तम हदय में स्थान मिलेगा। राम कव हदय में हनुमान, श्रीकृश्ण कव हदय में सुदामा और भगवान महावीर स्वामी के हदय में पुनिया श्रावक ने जो स्थान प्राप्त ंिकया, ऐसा स्थान पाने का प्रयास सबको करना चाहिए। संसार में माता-पिता और गुरू परम उपकारी है, इनके हदय में आपके लिए अभिमान होना चाहिए। विंडबना है ंिक वर्तमान समय मे माता-पिता कव सामने ही युवा वर्ग अपनी सीमाएं लांघना है। इससे उन्हें षर्म महसूस करना पड़ती है, जो चिंतनीय होकर आगे जाकर दुःख का कारण बनती है। मंच पर मुनिश्री विष्वसूर्य सागर महाराज भी मौजूद थे। इस मौके पर मदिर समिति अध्यक्ष सुनील गोधा, दिनेष जैन, निर्मल पाटनी, संजय जैन, मायाराम जैन, अतुल जैन, राजेष जैन, महेन्द्र जैन, कमलकिशोर जैन, अषोक जैन, प्रवक्ता सचिन जैन एवं महिला मंडल की सुषमा जैन, मंजू पाटनी, डॉ वीणा जैन, सुनीत गोधा आदि ने मुनिश्री के चरणो में श्रीफल भेंटकर आर्षिवाद लिया। संचालन डॉ वीणा जैन ने एवं आभार डॉ सुनील गोधा ने ंिकया।
मुनिश्री के सानिध्य में प्रथम बार सरस्वती महाआर्चना कल
मुनिश्री ने कहा है कि पूजन करने वाले धागे की मिश्री अवष्यक लेकर आए
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया ंिक श्री तीर्थकार महावीर जंयती महोत्सव समिति एवं श्री दिगंबर जैन जागरण युवा मंच के तत्वाधान में मेडिटेषन गुरू विहसंत सागर मुनिराज एवं मुनिश्री विष्वसूर्य सागर महाराज के सानिध्य एवं प्रतिश्ठाचार्य पं0 सुनील भडारी एवं संदीप षास्त्री मेहगांव के मार्ग 16 अप्रैल प्रातः 6 बजे से कंपू स्थित महावीर भवन में प्रथम बार सरस्वती महाआर्चना होगी। महाआर्चना का उदेषय बच्चो की बुद्धि का विकास और धर्म संस्कार उनके जीवन मे हमेष रहे। इस महाआर्चना मे महिलाए, पुरूशो, बालिकाए और सभी वर्ग के लोगा हिस्सा ले सकेगे। मुनिश्री कहा है जो पूजा में बैठने वाले लोगो है वो आपने साथ धागे वाली मिश्री अवष्यक लेके आए।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -