मतदान की तयारी के सम्बन्ध में ग्वालियर शिवपुरी कलेक्टर ने की चर्चा अंतरजिला समन्वय बैठक आयोजित

Apr 12 2019


 

 लोक सभा निर्वाचन 2019 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की तैयारियां की जा रही हैं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में ग्वालियर की विधान सभाओं के साथ ही शिवपुरी जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र करैरा व पोहरी शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी हैं।लोक सभा निर्वाचन सभी तैयारियां समय पर कर ली जाए और दोनों जिलों में आपसी समन्वय से काम हो इसलिए शुक्रवार को अंतर जिला समन्वय बैठक आयोजित हुई। 
    बैठक में शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पीए ग्वालियर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए उप जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री अनूप सिंहएसी ईओ श्री शिवम वर्माए एएसपी देहात श्री सुरेन्द्र गौरएएस डी एमए एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
  बैठक में माइक्रो ऑब्ज़र्वरए पोस्टल बैलेटए पोलिंग पर्सनलए एस एस टीए एफएसटीए वाहन व्यवस्थाएकानून व्यवस्था संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर गवालियर श्री अनुराग चौधरी ने महिला मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की बात कही । उन्होंने कहा कि महिला मतदाता और दिव्यांग मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिये महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अमले को मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय किया जाये । इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर लिया जाये । 
    बैठक में शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शिवपुरी जिले में निर्वाचन के दौरान की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिये अन्तर्राज्यीय सीमा पर चौकसी करने के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा नाके स्थापित कर वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। 
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर व्यवस्थायें देखी 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौघरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने शीतला माता पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यकता दिशा निर्देश दिये । कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये । निर्धारित स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित किया जाये । सुरक्षा की दृष्टि से तैनात सुरक्षा कर्मी अपने पास वायरलेस सेट अवश्य रखें । रात्रि के समय जिन लोगों को मंदिर परिसर में तैनात किया गया है वे अवश्य रूप से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य करें । 
    पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया रात्रि के समय मंदिर परिसर के साथ. साथ आस.पास के क्षेत्र का भी भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखा जाये । मंदिर में आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाये ।