ग्वालियर रेलवे स्टेशन के हेरीटेज लुक को बनाये रखते हुए आधुनिक स्टेशन बनाया जाएगा रू श्री अश्‍विनी कुमार इण्डियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन द्बारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकास पर चर्चा चेम्बर भवन में आयोजित

Apr 09 2019


    ग्वालियरए  अप्रैलद्य इण्डियन रेलवे स्टेशन डेवलमेंट कारपोरेशन ;आईआरएसडीसीद्ध द्बारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप में विकसित किये जाने पर एक विस्तृत चर्चा एवं पॉवर पॉइंट प्रजेण्टेशन का आयोजन आज सायं ४ण्०० बजे श्रीमंत माधवराव सिंधिया सभागार ष्चेम्बर भवनष् में किया गयाद्य
कार्यक्रम के प्रारंभ में पधारे अतिथियों का पदाधिकारियों द्बारा बुके देकर स्वागत किया गयाद्य इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आपने कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप दिये जाने के संबंध में चर्चा के लिए आपने चेम्बर को चुनाए इसके लिए धन्यवादद्य चेम्बर का उद्देश्य ही यही है कि वह शहर विकास के कार्यक्रम आयोजित करेद्य इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि आज की यह चर्चा अपने उद्देश्य को प्राप्त करेगीद्य 
इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी के डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिण् के सीईओ श्री महिप तेजस्वी ने कहा कि किसी भी शहर में जब बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो वह वहां के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के आधार पर शहर की छवि को अपने मन में बना लेता हैद्य ग्वालियर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाये जाने का जो प्रस्ताव आज हमारे सामने प्रस्तुत होने जा रहा है उससे निश्‍चित ही हमारे ऐतिहासिक शहर की सुंदरता और बढेगी और ग्वालियर में आने वाले लोगों के बीच शहर अपनी अमिट छाप छोड़ने में सफल रहेगाद्य 
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्मार्ट सिटी और अमृत योजना शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनायें हैं जिससे ग्वालियर का विकास होगाद्य ग्वालियर रेलवे स्टेशन देश के विभिन्न शहरों से जुड़ा है आईआरएसडीसी द्बारा जो ग्वालियर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है वह बहुत  सराहनीय हैद्य आपने कहा कि रेलवे को इसी प्रकार कम्पू कोठी व अन्य सम्पत्तियों का भी विकास प्लान तैयार करना चाहिएद्य
इण्डियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन के महाप्रबंधक श्री अश्‍विनी कुमार ने कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के हेरीटेज लुक को बनाये रखते हुए आधुनिक स्टेशन बनाए जाने का प्लान तैयार किया हैद्य हमारा प्रयास है कि जो वातावरण एयरपोर्ट होता है कि यात्रियों का वहां रूकने का मन करता हैद्य ऐसा ही हम ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बनाना चाहते हैंद्य आईआरएसडीसी का कार्य वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन डेवलप करना हैद्य इसी कड़ी में ग्वालियर रेलवे स्टेशन का चुनाव किया गया हैद्य यह पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगाद्य आपने इसमें निवेश संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया को पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन का माध्यम से समझायाद्य 
इण्डियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन की उपमहाप्रबंध श्रीमती पारोमिता राय ने बताया कि स्टेशन के विकास का डिजायन ४० साल की जरूरतों के हिसाब से किया गया हैद्य इसमें यात्रियों के आने एवं जाने के लिए अलग.अलग मार्ग निर्धारित किया गया हैद्य आपने स्टेशन के आधुनिक डिजायन को विस्तार से पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बतायाद्य 
प्रजेंटेशन के पश्‍चात् सवाल.जवाब सेशन रखा गया जिसमें श्री आलोकजीए दुष्यंत साहनीए राजेश गुप्ताए सुदर्शन झंवरए पारस जैनए माधव बंसल आदि व एमआईटीएस से आये विद्यार्थियों द्बारा अपनी जिज्ञासाओं संबंधी प्रश्‍न किये गये जिसका समाधान आईआरएसडीसी के अधिकारियों द्बारा किया गयाद्य कार्यक्रम का संचालन मानसेवीस सचिव.डॉण् प्रपीण अग्रवाल एवं आभार संयुक्त अध्यक्ष.प्रशांत गंगवाल द्बारा व्यक्त किया गयाद्य कार्यक्रम में उपाध्यक्ष.पारस जैनए मानसेवी संयुक्त सचिव.ब्रजेश गोयल सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी समिति सदस्यगण एवं चेम्बर सदस्यगण उपस्थित थेद्य 

बिरलानगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किए जाने हेतु चेम्बर ने सौंपा सुझाव.पत्र
चेम्बर पदाधिकारियों द्बारा इण्डियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन के  महाप्रबंधक श्री अश्‍विनी कुमार जी बिरलानगर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण किए जाने हेतु एक सुझाव.पत्र सौंपा जिस पर श्री अश्‍विनी कुमार जी द्बारा आश्‍वस्त किया गया है कि इस सुझाव.पत्र को रेलवे बोर्ड को प्रेषित करेंगे और अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करेंगे कि इस पर यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार हो और इसके विकास की दिशा में कार्य प्रारंभ होद्य 
जनसम्पर्क अधिकारी