कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

Apr 07 2019

 

 कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ठाठीपुर अस्पताल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 07 अप्रैल को 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई। इस अभियान के तहत जिले में साढ़े तीन लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए चिन्हित किया गया। जिसके लिए जिले भर में 2 हजार 345 बूथ बनाए गए हैं। 
इसके अलावा 105 ट्रांजिट बूथ बनाकर हवाई अड्डाए रेलवे स्टेशनए बस स्टेण्डए प्रमुख चौराहों एवं 15 मोबाइल टीम के माध्यम से घुमंतु जातियोंए सड़क निर्माणए क्रेशरए ईंट भट्टा इत्यादि स्थानों पर पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। अभियान के अंतर्गत 8 एवं 9 अप्रैल को घर.घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। 
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् मृदुल सक्सेना ने स्वास्थ्य केन्द्र बहोड़ापुरए एसडीएम श्रीमती पुष्पा पुषाम ने जिला चिकित्सालय मुरार में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। जिले के सभी विकासखण्डों में पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई गई। अभियान के तहत ऐसे बच्चे जो प्रथम दिन पोलियो की दवा पीने से छूट गए हैं उन्हें 8 व 9 अप्रैल को घर.घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।