प्रभात फेरी लेले कि बगियाएजतार गलीएलक्ष्मीगंजएहनुमान चौराहाए मोर बाजार से होते हुए महाराज बाडे स्थित दत्त मन्दिर में पहुंची
Apr 06 2019
युवा मराठी मंच एवम् सदगुरु गजानन सेवाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में नवसंवत्सर एएगुड़ी पड़वा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । प्रातः सदगुरु गजानन मन्दिर पर सदगुरु गजानन महाराज का अभिषेक एवम पूजन पण्डित संदीप ढेरे एवम रवि तलेगावकर एकार्यक्रम संयोजक उदय राखे जी द्वारा करएएआरती की गई एवम मन्दिर की गुड़ी लगाई गई। उसके बाद मराठी परम्परा के अनुसार शास्त्रोक्त गुड़ीएए भगवाध्वज एवं ढोल धमाकों के साथ प्रभात फेरी मन्दिर परिसर से प्रारम्भ हुई । प्रभात फेरी लेले कि बगियाएजतार गलीएलक्ष्मीगंजएहनुमान चौराहाए मोर बाजार से होते हुए महाराज बाडे स्थित दत्त मन्दिर में पहुंची ।प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में पारमापरिक वेशभूषा में युवा एवं मराठी समाज के लोग भगवा ध्वज के साथ शामिल हुए ।युवाओं द्वारा प्रभात फेरी में गीतों की भी प्रस्तुति हुई । मन्दिर परिसर में पहुंचने पर पंडित यादनेश मुरूमकर जी मार्गदर्शन में मंच अध्यक्ष विकास चंदोरकर जी द्वारा शास्त्रोक्त पद्धति से गुड़ी का पूजन कर विधिवत गुड़ी स्थापना की गई ।मंच सचिव अमित गर्डे जी द्वारा शुभ कामना संदेश प्रेषित किया गया । कार्यक्रम में गजानन सेवाश्रम के प्रमुख उदय राखे जीएमहाराष्ट्र समाज के सचिव श्री नितिन वालिंबेएनिशिकांत मोघेएभूषण नारलेएयुवा मंच से मनीष गर्देएसौरव वितवेकरएनवनीत पुरंदरेएवैभव वाकडेएमिताक्षार जेउरकरएहिमांशु मोघेएरवि कल्याणकरएतेजस जड़ेएप्रतीक पथारकरएआदित्य पित्रेएविवेक मोर्यएसिध्दार्थ मजूमदारएगजानन सेवाश्रम से विवेक नाईकएरवि राखेएसंजय जोशीएपवन गनफुलेएदीपक देवएउदय मोखारीवालेएउमेश बापटएउपेन्द्र कस्तूरेएसंजय गवालेहरकरएभालचंद्र जीएचंद्रकांत मोघेए गिरीश तारे एवम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवम गुड़ी पड़वा की शुभकामनाए सभी द्वारा एक दूसरे को दी गई
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -