विदर्भ को हराकर उत्तर प्रदेश बना चैम्पियन अजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019

Apr 03 2019


    ग्वालियर। कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती, जो लगातार प्रयास करते हैं उनके आखिर सफल्ता मिल ही जाती है। जैसा कि आज उत्तर प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम को लगातार 10 बार फायनल में पंहुचने के बाद सफलता मिल ही गई। इससे पूर्व वह 9 मैचों में फायनल में हार गाए थे। उक्ताशय के विचार पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने आज अजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 के समापन अवसर पर प्रतियोगिता की विजेता टीम उत्तर प्रदेश को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर रनर-अप टीम विदर्भ को भी उपविजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
        फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फॉर इंडिया के संयोजन एवं निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के तत्ववधान में 01 से 03 अप्रेल 2019 तक जीवाजी विश्वविद्यालय एवं किडीज कार्नर विद्यालय के क्रिकेट मैदान में आयोजित अजीत वाडेकर ट्रॉफी सुपर फोर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 के पुरस्कार वितरण समारोह में जीवायएमसी क्लब के सचिव श्री रंजीत पंजवानी, पार्षद श्री घनश्याम गुप्ता, समाजसेवी श्री संतोष राठौर, श्री लाला शिवहरे उपस्थित रहे। 
         प्रतियोगिता का फायनल मैच उत्तर प्रदेश व विदर्भ की टीम के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए तथा विदर्भ को 157 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम  10 विकेट खोकर केवल 112 रन ही बना सकी। फायनल मैच में उत्तर प्रदेश ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
        प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार उप्र के सलमान मिर्जा को दिया गया। इसके साथ ही बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार भी सलमान मिर्जा, बेस्ट बॉलर उप्र के धर्मेश, बेस्ट फील्डर मप्र के प्रतीक द्विवेदी रहें। इसके साथ ही अन्य सभी मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले खिलाडियों को मैन आफ द मैच के पुरस्कार वितरित किए गए। 
        विजेता टीम उत्तर प्रदेश एवं उपविजेता टीम विदर्भ को विजेता व उपविजेता ट्राफी के साथ ही सभी खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही प्रतियेागिता में भाग लेने वाली दोनों अन्य टीमों उत्तराखंड व मध्यप्रदेश के भी सभी खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह संस्था सचिव श्री संजय सिंह तोमर एवं सहसचिव उमेश गुप्ता ने प्रदान किए।