मैं भी चौकीदार का सीधा प्रसारण 31 मार्च को मोदीजी करेंगे वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद

Mar 29 2019


    ग्वालियर 29 मार्च।  मैं भी चौकीदार अभियान की शुरूआत 16 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने की थी। हर कोई जो गरीबी, भ्रष्टाचार, गंदगी आतंकवाद एवं अन्य सामाजिक बुराईयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। हर देश प्रेमी भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार हूं, इस अभियान के अंतर्गत 31 मार्च को मोदीजी वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से शाम 4 बजे देश से संवाद करेंगे। इसी क्रम में मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का प्रसारण ग्वालियर जिले में भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम मेला ग्राउंड स्थित फैसीलिटी सेंटर में आयोजित किए जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। 
    इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा की अध्यक्षता में ग्वालियर महानगर के सभी मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठों की बैठक आज मोदी हाउस में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया। 
    बैठक का संचालन महामंत्री कमल माखीजानी एवं आभार महामंत्री महेश उमरैया ने व्यक्त किया।
    इस अवसर पर जिला उपाध्यक्षगण राकेश गुप्ता, अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया, दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्षगण रामनिवास तोमर, दारासिंह सेंगर, रामप्रकाश परमार, विजय सक्सैना, जयंत शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, रमेश सेन, तिलकराज बैरी, विवेकप्रतापसिंह चौहान, भरत दांतरे, श्रीमती खुशबू गुप्ता, बलराम बघेल, मनीष मांझी, परवेज खान, नूतन श्रीवास्तव, नीलिमा शिंदे, रेशु राजावत, व्यंजना मिश्रा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
    बैठक के अंत में पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज त्यागी जी को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।