थाना विष्वविघालय पुलिस ने 04 शातिरचोरों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार।

Mar 29 2019


-पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में चोरों व लुटेरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान एएसपी(शहर-मध्य) श्री पंकज पाण्डे एंव नगर पुलिस अधीक्षक,विष्वविघालय श्री आर0सी0भोजने अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों को चोरों व लुटेरों की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देष दिये थे।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में दिनांक 29.03.19 को थाना प्रभारी विष्वविघालय श्री यदुवीर सिंह तोमर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों थाना विष्वविद्यालय क्षेत्रांर्तगतसिटीसेन्टरमें हुई चोरी में संलिप्त चोरकब्रिस्तान के पास महलगॉवके पास देखे गये है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ने मय थाना बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान की पर घेराबंदी कर चारबदमाषों को पकड़ा।पकड़े गये बदमाषों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम (1) कल्लू उर्फ हनीफ पुत्र अब्दुलरहीम (2) आदिल पुत्र ईष खान (3) राहुल खटीक पुत्र ओमप्रकाष खटीक(4) अख्तर पुत्र अहमद खाननिवासीगणकब्रिस्तान के पास महलगॉव, ग्वालियर बताये।गिरफ्तार बदमाषों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा विगत दिनों थाना विष्वविघालय क्षेत्रांर्तगतसिटीसेन्टर में हुई चोरी की वारदातकबूल की तथाउनके कब्जे से चोरी का मालसोने-चॉदी के आभूषणएलईडीटीवी,चॉदी के बर्तन, म्यूजिकसिस्टम, कपडेआदिकुलकीमती 01लाख 20 हजार रूपये का बरामद किया गया।गिरफ्तारचोरों के खिलाफ थाना विष्वविद्यालय में अपराध पंजीबद्ध कर जिलें में अन्य चोरियों के सबंध में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका- उक्तचोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कराने में थाना प्रभारी निरी0 श्री यदुवीर सिंह तोमर, उनि0 चन्द्रषेखर सिंह,प्रतिभाश्रीवास्तव, आर0 रिषीराठौर, उमेष शर्मा, हरवीर यादव, नंदराम की सराहनीय भूमिका रही।