आदिनाथ जंयती पर पनिहार में त्रिदिवसिय मेला का षुभारंभ अभिशेक भक्तामर महामंडल से षुरू हुआ आदिनाथ का गुणगान कर अभिशेक किया, भक्तामर विधान में चढाए अर्घ्य
Mar 29 2019
ग्वालियर- ग्वालियर शिवपुरी मार्ग पर स्थित श्री आदीष्वर धाम श्री दिगंबर जैन अतिषय क्षेत्र भौंरा पनिहार गाँव में भगवान आदिनाथ जंयती पर 29 मार्च षुक्रवार से 31 मार्च तक त्रिदिवसिय भगवान आदिनाथ का महा-मस्तकाभिषेक महोत्सव एवं विशाल मेला व षोभायात्रा का ऐतिहासिक आयोजन का ंिकया गया।
जैन समाज प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम का षुभारंभ आज षुक्रवार विधानचार्य पं0 गगनदीप जैन ललितपुर ने मंत्रउच्चरण के साथ में भगवान आदिनाथ प्रथम अभिशेक सतोंश कुमार सकेंत जैन ग्वालियर सहित इंद्रो ने भक्तिभाव के जयकारो के साथ किया। भगवान की षांतिधार मदनलाल राजेष जैन मुरार एवं जयकुमार जैन षिवपुरी परिवार ने की। मंढ़ने पर मुख्य मंगल कलष मिथलेष जैन, विमलदेवी जैन, मीना जैन, सुषीलादेवी जैन एवं अनिता जैन ने स्थापन की। इस मोके पर मदिर कमेटी गुलाजारी लाला जैन, राजेष जैन, विपुल जैन, अनंत जैन, आदित्य जैन, मूलचंद्र जैन, महेषचंद्र जैन एवं प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम मौजूद थे।
भक्तामर महामंडल विधान मे इंद्र-इंद्राणियो भक्ति कर अर्घ्य किये समर्पित
भक्तामर महामंडल विधान में इंद्र मदनलाल जैन राकेष जैन एवं जयकुमार जैन सहित इंद्र-इंद्राणियो ने केषरिया वस्त्र धारण कर अश्ट्र द्रव्य से भक्तामर विधान की महिमा का गुणगान पूजा आर्चना करते हुए भगवान आदिनाथ के चरणो में महाअर्घ्य मढ़ने पर समर्पित किए।
आज भक्तामर विधान कल षोभायात्रा निकालेगी, कई जगहो से श्रद्धालु पहुचेगे
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया ंिक परम श्रद्धेय धर्मयोगी गुरुदेव (डॉ) क्षुल्लक रत्न श्री योगभूषण जी महाराज के मंगल सानिध्य में 30 मार्च को प्रात-8 बजे भगवान आदिनाथ को अभिशेक एवं भक्तामर विधान होगा। 31 मार्च को प्रात-8 बजे से पनिहार ग्राम से मंदिर से श्रीजी की पालकी षोभायात्रा षुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुए सिद्धक्षेत्र भौंरा पनिहार पहुचेगी। प्रात 9 बजे से महामस्तकभिशेक, ध्वजारोहण, चित्रआनवरण, ज्योति प्रज्वालित, पूज्य क्षुल्लक जी के प्रवचन, 48 दिपो से महाआरती करेगे। ग्वालियर सहित दिल्ली, आगरा, मुरैना, भिण्ड, झॉसी, धौलपुर, मेहगांव, शिवपुरी, डाबरा, आदि अनेक नगरों से हजारों श्रद्धालु पहुंचेगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -