अभियान चलाकर जप्त की 45 किलो पॉलीथिन

Mar 28 2019



ग्वालियर दिनांक 28 मार्च 2019 - नगर निगम ग्वालियर के अमले द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन की जप्ती एवं जुर्माने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनन्द कुमार के नेतृत्व में हजीरा क्षेत्र में चलाए गए अभियान में दुकानदारों एवं ठेलेवालों से लगभग 30 किलो पॉलीथिन जप्त करने की कार्यवाही की गई। 
       वहीं क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत वार्ड 01, 04 एवं 05 में पॉलीथिन की जप्ती के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी श्री यशवंत मैकले एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा तथा तीनों वार्डों के डब्ल्यूएचओ श्री हरियोम मौर्य, श्री दिलीप एवं श्री विजय कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारियों के साथ अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। जिसमें लगभग 4 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन जप्ती एवं 500 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया तथा दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि पॉलीथिन का उपयोग न करें।
        इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 14 के अंतर्गत वार्ड नंबर 29 मिलेनियम प्लाजा एवं स्वागत अपार्टमेंट पर पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसमें 10 किलो पॉलिथीन जप्त की गई एवं लोगों को समझाइश दी गई। कार्यवाही के दौरान क्षेत्राधिकारी श्री मनीष कनोजिया दल बल के साथ उपस्थित रहे।