थाटीुपर में तलघर तोडा, शताब्दीपुरम से हटाया अतिक्रमण

Mar 28 2019



-  निगम के मदाखलत दस्ते द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही कर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही थाटीपुर क्षेत्र में एक तलघर की तुडाई कर वाहन पार्किंग कराने की चेतावनी दी गई।
         नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी मदाखलत श्री सत्यपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गई। जिसमें थाटीपुर चौराहा क्षेत्र में डबल हाथरस मिष्ठान भंडार द्वारा तलघर में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कराया एवं तलघर की तुडाई कर उक्त तलघर का उपयोग वाहन पार्किंग के लिए कराने की चेतावनी दी। इसके साथ ही स्टेशन बजरिया क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए फुटपाथ खाली कराया गया तथा सडक पर खडे ठेले वालों को हटाकर 2 ठेले जप्त किए गए। इसके साथ ही 2 काउंटर जप्त किए गए।
       वहीं मदाखलत अमले द्वारा शताब्दीपुरम क्षेत्र में जीडीए की कॉलोनी में दबंग द्वारा किए गए कब्जे को लेकर प्लाट की बाउंड्रीवॉल तोडी गई तथा बुनियाद हटाई। कार्यवाही के दौरान जीडीए के सीईओ श्री वीरेन्द्र ंिसह, इंजीनियर श्री सतेन्द्र ंिसह सहित संबंधित थाना क्षेत्र का पुलिस बल उपस्थित रहा।
आवारा पशु प्रबंधन के लिए चलाया जा रहा है प्रभावी अभियान
          नोडल अधिकारी मदाखलत श्री सत्यपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर में आवारा पशु प्रबंधन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें प्रथम चरण में मुख्य सडकों से आवारा पशुओं को हटाने, द्वितीय चरण में विभिन्न कॉलोनी एवं मोहल्लों, चौराहों से एवं तृतीय चरण में गलियों से आवारा पशुओं को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के तहत गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों से लगभग 30 गायों को पकडकर गौशाला भिजवाया गया।