आईटी सेल की बेठक में ट्विटर और फेसबुक पर रहना होगा सतर्क: डॉ. देवेन्द्र शर्मा कांग्रेस आई.टी. सेल ने श्रीमती प्रियदर्षनी राजे सिंधिया जी को प्रत्याषी बनाने की मांग की

Mar 28 2019


ग्वालियर 28 मार्च। आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया कंाग्रेस भवन षिंदे की छावनी पर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता मंे शहर जिला कांग्रेस आई.टी. सेल की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आई.टी. सेल के लोकसभा प्रभारी आषुतोष शर्मा उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि आई टी सेल ने मप्र विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत ही आक्रमक तरीके से कार्य किया और मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई, इसी प्रकार अब हम सभी को मिलकर लोकसभा में भी कांग्रेस प्रत्याषी के समर्थन में कार्य कर केन्द्र में भी अ.भा. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कुषल नेतृत्व मंे कांग्रेस की सरकार बनानी है, हम सभी को अभी से कमर कसकर तैयार हो जाना चाहिये ओर सोषल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सअप एवं ट्विटर पर अपनी बात को तथ्यो के साथ रखकर झूठ बोलने वाली भाजपा का मुंह बंद करना है। 
बैठक में आई.टी. सेल के अध्यक्ष तरूण यादव ने बताया कि ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से श्रीमती प्रियदर्षनी राजे सिंधिया जी को प्रत्याषी बनाने का प्रस्ताव पारित कर वरिष्ठ नेतृत्व से मांग की गई। 
बैठक में समन्वयक जसवंत वर्मा, आदित्य सेंगर, नीरज चौहान, मयंक महाजन, आकाष बंसल, नितिन षिवहरे, योगेन्द्र चौहान, नृपत तौमर, मनीष कनविजय, मुकेष चौरसिया, संजीव दीक्षित, संदीप सिंह, सतवीर सिंह, विनोद शाक्य, षिवम पचौरी, जंगबहादुर, सोमेष चौहान, ज्योतिरादित्य भदोरिया, कुलदीप यादव, राजेष बाबू, अष्वनी अगरैया, लाल सिंह नौरावत, मोनू भटनागर, सुमित यादव, प्रवीण बाथम, मनीष शर्मा, राजू यादव, आकाष यादव, अमन लक्षकार, अंकुष निगम, चेतन घाटगे, अषीष गोतम, नवल मांझी, अभिमन्यू, धीरज बाथम, कृष्णा आहुजा, रवि शाक्य, षिवम जादोन, प्रज्जवल जोहरी, सोनू खेनवार, आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन आदित्य सेंगर ने एवं आभार प्रदर्षन जसवंत वर्मा ने किया।