राहुल बताएं आखिर कब तक कांग्रेस देश की जनता से झूठे वादे करती रहेगी - नरेन्द्रसिंह तोमर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी घोषणा को बताया चुनावी शिगूफा

Mar 26 2019


ग्वालियर 26 मार्च। देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने कहा था कि हम देश से गरीबी हटाएँगे। श्री राजीव गाँधी ने कहा था कि हम देश के हर गरीब परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे और अब राहुल गाँधी कह रहे हैं कि हम हर गरीब व्यक्ति को 72000 रु. सालाना देंगे। राहुल गांधी बताएं कि आखिर कब तक कांग्रेस देश की जनता से झूठे वादे करती रहेगी। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने मुरैना लोकसभा के जौरा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी घोषणा कर्जमाफी की तरह सिर्फ चुनावी शिगूफा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भर में प्रत्येक लोकसभा में हो रही विजय संकल्प अभियान में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने मुरैना लोकसभा के विभिन्न गांवों में जघन जनसंपर्क कर जौरा के एसएएफ ग्राउंड में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। मंच पर मुरैना जिला अध्यक्ष श्री केदार सिंह, श्योपुर जिला अध्यक्ष श्री गोपाल आचार्य, श्री जयसिंह कुशवाह, श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री गजराज सिंह, श्री सुबेदार सिंह, श्री मुंशीलाल, श्रीमती गीता हर्षाना, श्री अजब सिंह कुशवाह, श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, श्री अरूण तोमर, श्री अनुप भदौरिया उपस्थित थे।
कांग्रेस का हर वादा झूठ का पुलिंदा
श्री तोमर ने कांग्रेस के झूठ के पुलिंदे को बेनकाब करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मध्यप्रदेश की जनता से वायदा किया था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वे प्रदेश के किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे, मैं यहाँ मौजूद किसान भाइयों से पूछना चाहता हूँ कि क्या आपका कर्ज माफ हुआ? श्री तोमर ने कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर कर्ज माफ नहीं हुआ तो श्री राहुल गांधी मुख्यमंत्री को ही बदल देंगे। लेकिन आज वे अपने वादे को भूल चुके हैं। श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से भी 4000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन हमेशा की तरह उनका यह वादा भी सिर्फ झूठ का पुलिंदा ही निकला।
कांग्रेस सिर्फ नारों में गरीब हितैषी बनती है
श्री तोमर ने कहा कि श्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना शुरूकर गरीब परिवार को 200 रूपए में बल्ब, टीवी और पंखा चलाने की सुविधा देने का काम किया था। लेकिन प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने इस योजना को बंदकर दिया है। श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के लाभार्थी व्यक्ति की यदि किसी कारण से मृत्यु हो जाये तो उस परिवार को 4 लाख रूपए तक की मदद भी प्रदान की जाती थी। कांग्रेस सरकार ने आते ही इस योजना को बंद कर दिया। कांग्रेस सिर्फ नारों में गरीब हितैषी बनती है, जबकि हकीकत में कांग्रेस ने हमेशा भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को बंदकर गरीबों पर अत्याचार किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया
श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पांच वर्ष में जीरो टॉलरेंस की नीति पर भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। यूपीए सरकार के समय देश घोटालों के कारण बदनाम हुआ करता था। कांग्रेस के कार्यकाल में बोफोर्स, कोयला, टूजी, ३जी से लेकर उनके जीजाजी तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे। आज कांग्रेस नेतृत्व का पूरा परिवार इन्हीं घोटालों के कारण जमानत पर है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन भी यूपीए के समय हुए घोटालों की देन है। जिन लोगों ने गठबंधन किया है, उन पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप है। किसी पर चिटफंड घोटाला तो किसी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। कुल मिलाकर यह गठबंधन ठगबंधन है, जिसे जनता इस चुनाव में पूरी तरह नकार देगी।
इस अवसर पर श्री योगेशपाल गुप्ता, श्री उदयवीर सिकरवार, श्री रामनरेश शर्मा, श्री गणेश तोमर, श्री कमलेश कुशवाह, श्री नीरज भदौरिया, श्री प्रकाश त्यागी, श्रीमती उर्मिला त्यागी, श्री शांतिलाल अग्रवाल, श्री अशोक शर्मा, श्री मुन्नवर अली, श्री वल्लभ डंडोतिया सहित मुरैना लोकसभा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।