भगवान की फोटो एवं कलैंण्डर हटाने के निर्देशों के संबंध में प्रकाशित समाचार सही तथ्यों पर आधारित नहीं . कलेक्टर

Mar 26 2019

 

 कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्पष्ट किया है कि मेरे द्वारा किसी भी कार्यालय से भगवान की तस्वीरए कलैण्डर अथवा मंदिर हटाने के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। एक दैनिक समाचार पत्र में 25 मार्च के अंक में श्ऑफिसों में नजर नहीं आएंगें भगवानश् शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित किया गया है जो कि सही तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्पष्ट किया है कि मेरे द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण एवं समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण हेतु आयोजित होने वाली बैठक में यह कहा गया है कि किसी भी कार्यालय में अगर कोई तस्वीर या कलैंण्डर जीर्ण.शीर्ण स्थिति में है तो उसे बदल दिया जाए। इस प्रकार का कोई निर्देश निरीक्षण अथवा बैठक में नहीं दिया गया है कि कार्यालयों से भगवान की फोटो अथवा कलैंण्डर हटाये जाएं। इस प्रकार की खबरें प्रकाशित कर भ्रम की स्थिति उत्पन्न नहीं की जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बैठक में सभी कार्यालयों में साफ.सफाई रखने तथा फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश अवश्य जारी किए गए हैं।