निगमायुक्त एवं अपर आयुक्तों ने किया मोतीझील स्थित नए व पुराने जलसोधन संयंत्र का निरीक्षण

Mar 24 2019

 

 


  नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन एवं नगर निगम में पदस्थ चारों अपर आयुक्तों श्री नरोत्तम भार्गव, श्री दिनेश चन्द्र शुक्ला, श्री राजेश श्रीवास्तव एवं श्री आर के श्रीवास्तव सहित नगर निगम के अधीक्षण यंत्री पीएचई श्री आर एल एस मौर्य ने मोतीझील स्थित नए व पुराने प्लांट का निरीक्षण किया तथा पानी फिल्ट्रेशन की प्रक्रिया को देखा और शहर में किस प्रकार से जलप्रदाय किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी ली।
       निगमायुक्त श्री माकिन ने पानी के शुद्वीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत प्लांट के पीछे स्थिल चल रहे झील के सफाई कार्य को देखा तथा संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अन्य संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।
       निगमायुक्त श्री माकिन ने अधीक्षण यंत्री श्री मौर्य को निर्देश दिए कि शहर के नागरिकों को गर्मी में पेयजल के लिए परेशान न होना पडे तथा पर्याप्त जलसप्लाई हो इसके साथ ही गंदे पानी की समस्या भी न हो। इसके लिए नियमित रुप से विभिन्न स्थानों पर जलसप्लाई के दौरान पानी के सेम्पल लेकर उनकी जांच विभिन्न स्तरों पर कराई जाए।
      इसके साथ ही सभी अपर आयुक्त एवं अधीक्षण यंत्री पीएचई ने मोतीझील पुराना जलसोधन संयंत्र का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि प्लांट पर एवं अन्य क्षेत्र में जो भी कार्य होने हैं उनका निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्र कराए जाएं। इसके साथ ही मोतीझील स्थित नया जलसोधन संयंत्र का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही तिघरा जलाशय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
       अधिकारियों द्वारा अमृत योजना के तहत जलालपुर तक डाली जा रही बडी पाईपलाइन का भी अवलोकन किया तथा पूरे कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित ठेकेदार को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।