श्रीमती सरोज जैन की पुण्य स्मृति मेे निःषुल्क चिकित्सा स्वास्था शिविर कैम्प आयोजित किया मेडिकल कैम्प लगकर करें जरूरमंद लोगो की मद्द-डॉ प्रवीण इस स्वास्थ्या कैम्प षिविर में 200 लोगो ने चेकप करवाय

Mar 24 2019


   ग्वालियर- जन स्वास्थ्य स्वच्छता षिक्षा कल्याण समिति एंव उड़ान मिषन फउाण्डेषन सयुंक्त के तत्वाधान में आज रविवार को बहोडपुर ए.बी रोड स्थित रामा जी का पुर कमेटीहाल में स्व0 श्रीमती सरोज जैन की पुण्य स्मृति मे निःषुल्क चिकित्सा स्वास्था शिविर कैम्प का आयोजन किया गया ।
    इस षिविर के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रवीण चिरगईया, एवं विषिश्ट अतिथि डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंघल थे। षिविर कैम्प का षुभारंम मॉ सारस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर किया गया। मुख्यअतिथि डॉक्टरो को स्मृति चिन्ह भेंट संस्था के अध्यक्ष डॉ नीरज षर्मा एवं सचिव डॉ अक्षय दानी उड़ान के संभव जैन किए। संचालन उड़ान के संभव जैन एंव आभार ओमप्रकाष जैन ने किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ नीरज षर्मा, सचिव डॉ अक्षय दानी, उड़ान के संभव जैन, अजीत जैन, दिनेष, अंषी, हिमाषु जैन, षुभम, मिल्ला, निधी, भक्ति आदि मौजूद थी।
इस मौके पर डॉ. प्रवीण चिरगईया ने कहा कि संस्था असहाय लोगो की मददों के लिए डॉक्टरो द्वारा मेडिकल कैम्प लगते रहे तो निष्चित ही यह संस्था भगवान का दूसरा रूप होगी। युवा टीम हमेषा ऐसे ही गरीब व अन्य मंरीजो के लिए ऐसे ही कैम्पो के माध्यम से उन मरीजो को बीमरीयो से बचाये। विषिश्ट अतिथि डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंघल ने कहा कि युवा एकता के साथ समाज और स्कूल अन्य स्थानों पर कैम्प के माध्यम से उन असहाय लोगो के लिए डॉक्टरो द्वारा षिविर आयोजित करते है और मरीजो को होने वाली परेषनी के लिए विषेश डॉक्टरो टीम द्वारा बच्चो व महिलाओ का चेकप करते है। 
जैन समाज के प््रावक्ता सचिन जैन ने बताया कि इस स्वास्थ्या षिविर में डॉ. प्रवीण चिरगईया बुखार, मलेरिया, डेगू, आखो की जॉच एवं डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंघल ने दातो में दर्द, खून आना आदि जॉच कर 200 लोगो चेकप कर उन्हें दवाईया वितरण की।