केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालयए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को मिली सर्वोत्तम प्रशिक्षण संस्थान की ट्रॉफी

Mar 22 2019

 

 केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालयए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बलए नयागांवए एबी रोड़ ग्वालियर को वर्ष 2018.19 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समस्त प्रशिक्षण संस्थानों में सर्वोत्तम प्रशिक्षण संस्थान के रूप में चयनित किया गया है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80वे स्थापना दिवस के अवसर पर गत दिवस गुरूग्राम हरियाणा में आयोजित एक भव्य समारोह में श्री अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा इस संस्थान के पुलिस महानिरीक्षक श्री आर पी पाण्डेय को सर्वोत्तम प्रशिक्षण संस्थान की ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया गया। 
यह संस्थान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं अन्य राज्य पुलिस के कार्मिकों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अपने गठन के लम्बे समय से अर्जित व्यावसायिक दक्षता की वजह से जनता का इस बल में अटूट विश्वास रहा है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में हमें सम्पूर्ण भारत का लघु रूप देखने को मिलता है। आंतरिक सुरक्षाए प्राकृतिक आपदा से निपटने व आतंकवाद व नक्सलवाद से निपटने तथा निष्पक्ष चुनाव कराने इत्यादि में आवश्यकता पड़ने पर यह बल अल्प अवधि में पहुँचकर वहाँ के हालात से तत्परता से निपटकर अमन चैन कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 80वीं वर्षगाँठ के अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार शर्माए कमाण्डेंट केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय ने बताया कि इस उपलब्धि से संस्थान के कार्मिकों एवं अधिकारियों में उच्च कोटि का मनोबल एवं उत्साह देखने को मिला है।