जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 7 प्रकरणों में जिला बदर एवं 6 प्रकरणों में बॉण्ड ओवर की कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर द्वारा 7 प्रकरणों में जिला बदर एवं 6 प्रकरणों में बॉण्ड ओवर की कार्रवाई की गई है। जिनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई हैए उनमें आरोपी भोलू उर्फ भुवनेश पुत्र किशनदेव शुक्ला निवासी अल्पना टॉकीज के पास तिकोनिया थाना मुरारए रामजी कुशवाह पुत्र रूपसिंह कुशवाह निवासी नेहरू पेट्रोल पंप के पास लक्ष्मीगंज लश्कर थाना जनकगंजए मजबूत सिंह गुर्जर पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम रजियार थाना डबरा देहातए छोटे उर्फ लल्ला जाट पुत्र बृजेन्द्र सिंह जाट निवासी ग्राम केमपुरा थाना बिजौलीए राहुल उर्फ गोलू पुत्र ओम उर्फ ओमप्रकाश खटीक निवासी करोली वाली माता महलांव थाना विश्वविद्यालयए मानसिंह पुत्र घंसू कुशवाह निवासी राजा गैस गोदाम के पास गोल पहाड़िया थाना जनकगंज एवं दीपक जाटव पुत्र रामप्रसाद जाटव निवासी महेशपुरा मुरार थाना मुरार शामिल हैं। इन सभी को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। इसी प्रकार जिनके खिलाफ बॉण्ड ओवर की कार्रवाई की गई हैए उनमें आरोपी दीपक पुत्र भगवानदास कुशवाह निवासी साठे की गोठ दानाओली लश्कर जनकगंजए ढोलीबुआ का पुल लश्कर थाना जनकगंज निवासी पवन पुत्र कन्हैयालाल पाराशर व श्याम जाटव पुत्र नंदरामए पवन यादव पुत्र बाबू सिंह यादव निवासी ग्राम बड़ागाँव मुरार थाना मुरारए हेमू उर्फ हेमंत राठौर पुत्र माधौसिंह निवासी लक्कड़खाना थाना माधौगंज एवं सत्यम जाटव पुत्र देवेश उर्फ टाइगर निवासी महलगांव थाना पड़ाव शामिल हैं। इन सभी को एक लाख रूपए की प्रतभूत सहित बंधपत्र तथा एक वर्ष की अवधि तक प्रत्येक माह की 01 एवं 15 तारीख को संबंधित थाने में उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं।
Mar 22 2019
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -