जहर खाने वाले युवक की ईलाज के दौरान मौतए परिजनों ने लगाया ससुरालीजन पर प्रताड़ना का आरोप

Mar 19 2019

 

ग्वालियर। पत्नी के लापता होने पर ससुरालीजन द्वारा धमकाने से डरे.सहमे युवक ने सल्फास खा लिया। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करायाए जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। कम्पू थाना अंतर्गत आर्मी की बजरिया में रहने वाले मौजुद्दीन खान नामक युवक को कल सल्फास खाने के बाद इलाज के लिए उसके परिजनों ने जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां आज सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई ताजुद्दीन ने मौजुद्दीन के ससुरालीजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले मौजुद्दीन की पत्नी बिना बताए घर से लापता हो गई थी। ससुरालीजन मौजुद्दीन को धमका रहे थे। कह रहे थे तुमने हत्या करके शव को दफना दिया है। ताजुद्दीन के मुताबिक तभी से उसका छोटा भाई डरा.सहमा रहता था। सोमवार सुबह मौजुद्दीन ने जहर खा लिया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गयाए जहां उसने आज सुबह दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।