जैन समाज और महावीर जंयती महोत्सव समिति की बैठक आयोजित कि गई सकल जैन समाज की बैठक में महावीर जंयती की तैयारियो की हुई चर्चा

Mar 19 2019


       2019 महावीर जंयती के मुख्य संयोजक विनय कासलीवाल और कोशाध्यक्ष श्री हीरालाल वरैया को नियुक्ता किया
     ग्वालियर-महावीर जंयती महोत्सव समिति एवं अखिल जैन समाज वृहत्तर ग्वालियर की विषेश बैठक आज मंगलवार को गस्त का ताजिया स्थित जैन धर्मषाला में आयोजित कि गई। बैठक मे 17 अप्रैल को होने वाली महावीर जंयती पदाधिकारी नियुक्त किए।
     महावीर जंयती के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि इस बैठक में 17 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर्व को लेकर महावीर जंयती महोत्सव समिति एवं अखिल जैन समाज वृहत्तर ग्वालियर की भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर्व की तैयारियो लेकर और देव, षात्र, गुरू की विषाल षोभायात्रा की विषेश तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित कि गई। जिसमे महावीर समिति पदाधिकारी एक प्रतिनिधि मंडल नियुक्त ंिकया गया। 
    इस बैठक में अध्यक्षता कर रहे श्री अजीत वरैया एवं सकल जैन समाज की सहायमति से 2019 की महावीर जंयती के मुख्य संयोजक श्री विनय कासलीवाल एवं कोशाध्यक्ष श्री हीरालाल वरैया, सह कोशाध्यक्ष निर्मल पाटनी, नरेष रांवक एवं पंकज वाकलीवाल को नियुक्त ंिकया गया। बैठक कां आभार मुख्य संयोजक विनय कासलीवाल ने किया।
  इस मौके पर महोत्सव समिति के प्रषंात गंगवाल, महेंद्र टोग्या, मंयक पाड्या, रतन अजमेरा, अमित जैन, मनोज सेठी, चंद्रप्रकाष जैन, धरम वरैया, सुरेन्द्र जैन, आदि पदाधिकारीयो एवं सदस्य के लोगो इस बैठक में षाम्मिल थे।
महावीर जंयती का षुभांरम जैन मेले से षुरू होगा 
   महावीर जंयती के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्ष कलम ने बताया कि बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारीयो ने 17 अप्रैला को आयेजित होने वाली भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याण महोत्सव षुभारंम 14 अप्रैला रविवार को फूलबाग स्थित गोपाचल पर्वत पर विषाल जैन मेला से होगी। मेले में नाट्क मंचन, नृत्य, हाऊजी, सस्पेष गेम, वीर वरदान, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे। 17 अप्रैल को होने वाली महावीर जंयती पर निकालने वाले भव्य चल समारोह देव, षास्त्र, गुरू की विषाल षोभायात्रा निकाली जायेगी। महावीर जंयती पर धार्मिक व संास्कृतिक कार्यक्राम की रूपरेखा तैयार ंिक गई