हेमंत की पत्नी को पूछताछ के लिए महिला पुलिस थाने ले गई है।

Mar 18 2019


प्रेम प्रसंग के चलते कपड़ा व्यवसायी की हत्याए एक गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज में संदेहीद्ध
ग्वालियर। इंदरगंज थाना क्षेत्र के ओल्ड हाईकोर्ट स्थित मल्टी में साड़ी कारोबारी हेमंत पुत्र शांतिलाल की मौत का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। कारोबारी की उसके पुराने पडोसी ने हत्या की थी और पुलिस को आशंका है कि वारदात में मृतक की पत्नी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस पड़ोसी की तलाश में दबिश दे रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए पड़ोसी के साथी आदेश जैन को राउण्डअप कर लिया है और उसने पूछताछ मे वारादात का खुलासा कर दिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि मृदुल गुप्ता के पकड़े जाते ही पूरे मामले का खुलासा होगा। ज्ञात हो कि दही मंडी में साड़ी शॉप संचालक हेमंत जैन घायल हालत में अपने प्लैट में मिला था घायल की पत्नी प्रीती ने ऊपरी मंजिल पर रहने वाले पड़ोसी को पति के एसीडेंट में घायल होने की जानकारी दी। इसके बाद पड़ौसी महिला व पास में ही रहने वाले डाक्टर उनके फ्लैट पर पहुंचे और हेमंत को उपचार के लिये भर्ती करायाए जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस को शंका होने पर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो संदेही दानाओली निवासी मृदुल गुप्ता और आदेश जैन नामक युवक उनके फ्लैट में जाते हुये दिखे। इसके बाद पुलिस ने संदेहियों के निवास स्थानों पर दबिश दीए पर संदेही वहां पर नहीं मिले।
देर रात पकड़ा एक संदेही 
देर रात पुलिस ने संदेही आदेश जैन को गिरप्तार किया। उसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और खुद को बेकसूर बताते हुए दूसरे संदेही मृदुल गुप्ता का हाथ होना बताया। मृदुल और हेमंत बात कर रहे थे। मैं वापिस बाहर आ गया। 
पहले भी हुआ विवाद
पुलिस जांच में पता चला है कि इस फ्लैट में आने से पहले मृतक का दानाओली स्थित पुराने फ्लैट पर विवाद हुआ था। जिसके बाद ही हेमंत ने यह फ्लैट किराये पर लिया था। 
प्रेम प्रसंग हो सकता है कारण
पुलिस अफसरों को जांच में मामला प्रेस प्रसंग का लगता है। इसके चलते ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पत्नी से पूछताछ करने के लिये उसे गिरफ्तार कर ले गई है। जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार दूसरे संदेही मृदुल गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी दिल्ली की ओर रवाना हो गई है। 
इनका कहना है
साड़ी कारोबारी की हत्या में सीसीटीवी फुटेज से दो आरोपियों की शिनाख्त हुई है। जिनमें से एक को गिरप्तार कर लिया गया है व हेमंत की पत्नी को पूछताछ के लिए महिला पुलिस थाने ले गई है। और दूसरे आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।