निर्वाचन आयोग के नियमों.निर्देशों की जानकारी रखें एआरओ दृ कलेक्टर

Mar 18 2019

 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी ने सभी एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए  कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आरओ हैण्डबुक का अवलोकन सही ढंग से कर लें। निर्वाचन आयोग के नियमोंए निर्देशों के तहत ही निर्वाचन में काम किया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन.2019 की तिथियां घोषित हो गई हैं। इसलिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। 
    बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक दृ एक कर सभी एआरओ से नियमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि नामांकन के लिए तैयारियां कर लें और पुराने फार्म हैं उनको हटाया जाए। अपडेटेड फार्म ही उपयोग में लाए जाएं। उन्होंने कहा राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों को भी नियमों की जानकारी देना है। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी ने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के नियमानुसार ही बल्नरेबल मतदान केन्द्रों की मैपिंग की जाए और सभी आरओ इसका प्रमाण.पत्र दें। बैठक में बताया गया कि ग्वालियर जिले में कुल 1724 मतदान केन्द्र हैंए जिनमें 364 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने कहा है कि मतदान केन्द्रों पर जरूरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लें। मतदान केन्द्रों पर साफ.सफाईए पेयजलए रेम्पए विद्युत कनेक्शन आदि होना चाहिए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम रैम्प की व्यवस्था करें। जिन मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं नहीं हैंए उनमें अभी इंतजाम कर लिए जाएं। 
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम अथवा एआरओ अपने.अपने क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लें। उन्हें नियमों एवं उनके कर्तव्यों से अवगत कराएं। इसके अलावा प्रशिक्षण में भी अधिकारी उपस्थित रहकर मॉनीटरिंग करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर मान्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची में व्हीआईपी लोगों के नाम न छूटेंए इसका भी ध्यान रखें। 
    बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप सिंहए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्माए एडीएम संदीप केरकेट्टाए अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्यए सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।