आदर्श रामलीला में आज हुए सिया के राम।
Mar 17 2019
आदर्श रामलीला समिति हनुमान नगर आदर्श कॉलोनी। ग्वालियर 17 मार्च आदर्श रामलीला समिति झंग बिरादरी द्वारा जिंसी नाला नंबर 1 स्थल पर हो रही लीला में आज हुआ सीता स्वयंवरका मंचन हुआ सर्वप्रथम समिति के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों द्वारा गणेश जी की प्रार्थना माता की आराधना भारत माता की प्रार्थना करने के पश्चात लीला प्रारंभ हुई जिसमें रावण के व अन्य मारीच सुबाहू जैसे राक्षसों द्वारा साधु संतों के यगो एवं तपस्या को भंग करना व मारना खून का खून निकालना और आगे रो को लूटना आतंक मचाकर सभी का जीना दुश्वार कर दिया और अपना आनंद मनाने लगे कि हम तो आनंद अपना मनाएंगे हम तो एक एक के दो दो बनाएंगे उधर राक्षसी ताड़का का आतंक करते हुए विश्वामित्र के यज्ञ को भंग कर दिया फिर विश्वामित्र का राजा दशरथ के दरबार में जाकर राक्षसों का अंत करने के लिए राम और लक्ष्मण को लेकर आना और फिर राम लक्ष्मण द्वारा राक्षसों का अंत होता है राजा जनक के दरबार में विश्वामित्र जी सीता के स्वयंवर का आमंत्रण आता है और वे अपने साथ राम और लक्ष्मण को भी स्वयंवर में साथ ले जाते हैं जनक के दरबार में दूरदराज से काफी राजा महाराजा पहुंचते हैं जो धनुष को उठा भी नहीं पाते वहीं लंकापति रावण भी पहुंचता हैं जिनको आकाशवाणी द्वारा लंका मैं आग लगने की खबर सुनकर े वापिस चला जाता है तब ैंगुरु विश्वामित्र के आदेश पर श्री राम जी धनुष पर चिला चढ़ा ते और सीता के गले में माला डाल कर विवाह रचाते हैं तभी शिव धनुष की गर्जना सुनकर शिव भक्त परशुराम दरबार में पहुंचते हैं और शिव के धनुष तोड़ने पर क्रोधित होते हैं और राजा जनक से पूछते हैं किए शिव धनुष किसने तोड़ा है और सीता से नाता किसने जोड़ा है फिर लक्ष्मण और परशुराम का संवाद होता है और फिर श्री राम के समझाने पर वह शांत हो जाते है और फिर श्री राम माता सीता गुरु विश्वामित्र जी से आशीर्वाद लेते हैं इसी के साथ लीला का मंचन समाप्त होता है समिति के अध्यक्ष हरिओम नागपाल देवकीनंदन अरोरा सुभाष अरोरा कश्मीरी लाल बत्रा सुरेंद्र जुनेजा महेंद्र जुनेजा जगन्नाथ अरोरा किशन गोपाल मिगलानी द्वारा भगवान जी की आरती की गई आज के मंचन में सोमनाथ अनेजा धीरज पोपली युटुब खुराना मोहन लालअरोरा सुरेश नागपाल हरिओम नागपाल भरत कथूरिया प्रमोदपाहवा देवकीनंदन अरोरा मिरजोश गुलाटी शंकी सचदेवा कश्मीरी लाल खुराऩा रामनरायण धवन विजय टुटेजा आदि कलाकारों ने मंचन में अपना पात्र निभाया
ख्18रू38ए 3ध्17ध्2019, राजू पंडितरू कल 18 मार्च को लीला में होगा श्री राम को बनवास का मंचन रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी राजू पंडित ने बताया इस वर्ष रामलीला स्थल पर एल ई डी स्क्रीन से स्टेज को सुंदर सजाया गया है वह बीच बीच में राधा कृष्ण की लीला का मंचन भी हो रहा है मीडिया प्रभारी राजू पंडित
ख्19रू17ए 3ध्17ध्2019, राजू पंडितरू आदर्श कॉलोनी पंचायत मात पिता की सेवा वह गुरु का सम्मान ईश्वर भक्ति के समान महंत बाबा ईश्वर शाह ग्वालियर 17 मार्च रविवार को कलानौर हरियाणा से तीन दिवसीय प्रवास पर पधारे गुरुजी बाबा ईश्वर शाह ने अपने प्रवचन के दौरान भक्तों को वासियों को बताया मात पिता की सेवा करने से वाह गुरु का सम्मान करना ईश्वर की पूजा एवं साधना करने के बराबर है आगे उन्होंने अपने शिष्यों बताया पंछियों को दाना वर्गो को चारा अवश्य डालना चाहिए जो व्यक्ति अपने माता पिता की सेवा करता है उसे भगवान उतनी ही शक्ति देता है जितनी पूजा पाठ करने से भगवान से मिलती है गुरु जी के आशीर्वाद के लिए पंजाबी समाज के सभी वर्गों के लोगों में उत्साह देखा गया वह उनके शिष्यों ने अपने अपने घरों में पुष्प द्वार का घरों में विद्युत रोशनी कर खुशियां मनाई वह भजन कीर्तन कर गुरु की आराधना की सारे तीरथ धाम आपके चरणो में हे सतगुरु देव प्रणाम आपके चरणो में भक्तों में ओमप्रकाश का दूरियां उमेश अरोरा भरत कथूरिया देवेंद्र अरोरा संजय कथूरिया सोनू कथूरिया रवि अनेजा प्रमोद अरोरा हरिओम अरोरा अशोक सुनेजा विजय जुनेजा व समस्त भक्त मंडल ने गुरु जी के चरणो में आशीर्वाद लिया पंजाबी सेवा समिति के मोहनलाल अरोरा आदर्श पंचायत के अध्यक्ष बलवंत मदान रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिओम नागपाल हनुमान नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रमोद पाहवा एवं सभी पंजाबी बिरादरी ओ के अध्यक्षों ने गुरुजी के ग्वालियर नगर आगमन पर हार्दिक स्वागत कर आभार प्रकट किया
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से परमवीर चक्र विजेता श्री योगेन्द्र सिंह यादव ने भेंट की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से राज्यसभा सांसद श्रीमती सुधा मूर्ति ने भेंट की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चीता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
राज्य सरकार का 01 वर्ष - "जनकल्याण पर्व" के रूप में मनाया जाएगा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के "मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट" पर सहमति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से म.प्र. में आ रहा है सतत् निवेश
रातापानी “टाइगर रिजर्व’’ बनने से पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
क्रांतिसूर्य टंट्या मामा भारत के जनजातीय गौरव पुरूष थे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
अपने नाम के अनुरूप काम करती है संबल योजना - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
मंत्रीगण करें उपार्जन केन्द्रों का अवलोकन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिये तैयार है नर्मदापुरम्
विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 500 मेगावाट की यूनिट ने लगातार 200 दिन उत्पादन का बनाया नया रिकार्ड
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -