गोलपहाडिया क्षेत्र से बंद कराए 4 वाहन धुलाई सेंटर ग्वालियर दिनांक 17 मार्च 2019 - आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की महत्ता को देखते हुए नगर निगम के पीएचई अमले द्वारा शहर के सभी वाहन धुलाई सेंटरों पर अभियान चलाकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जिसके तहत रविवार को नेहरु पेट्रोल पम्प गोलपाहडिया क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से वाहन धुलाई सेन्टर बंद कराए गए

Mar 17 2019

। 
     अधीक्षण यंत्री श्री आर एल एस मौर्य के निर्देशन में की गई कार्यवाही के तहत गोलपहाडिया क्षेत्र में सहायक यंत्री श्री केसी अग्रवाल के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में वार्ड 37 स्थित पीहू हार्डवेयर नेहरु पेट्रोल पम्प के सामने, काका इंजीनियरिंग नेहरु पेट्रोल पम्प के सामने, वार्ड 38 स्थित अमर सिंह धुलाई सेंटर बंडा पुल के पास एवं वार्ड 39 स्थित पाटनकर के बाडे में चल रहे वाहन धुलाई सेंटर पर कार्यवाही करते हुए सेंटर बंद कराए गए तथा सेंटर संचालकों को पुनः सेंटर संचालित न करने के निर्देश दिए गए। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी अवैध रुप से संचालित वाहन धुलाई सेंटरों को बंद कराया गया।
       इसके साथ ही लश्कर पश्चिम क्षेत्र में सहायक यंत्री श्री केसी अग्रवाल के नेतृत्व में जलकर वसूली अभियान चलाकरए जलकर वसूली की गई।
रविवार अवकाश में भी खुलेगीं जलकर जमा विन्डो
       जलकर वसूली अभियान के तहत लक्ष्य की प्राप्ति एवं जल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 31 मार्च तक होली के अवकाश के छोडकर समस्त अवकाश एवं रविवार के अवकाश के दिन भी क्षेत्र की समस्त कैश विन्डो होली के अवकाश को छोडकर अन्य अवकाशों के दिनों में भी निरंतर खुली रहेंगी।         
        लश्कर पश्चिम क्षेत्र के सहायक यंत्री श्री केसी अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में मोची ओली, कटीघाटी, गोरखी पानी टंकी से संबंधित समस्त कैश विन्डो होली के अवकाश को छोडकर अन्य अवकाशों के दिनों में भी निरंतर खुली रहेंगी। सहायक यंत्री जलप्रदाय उपखंड क्रमांक 3 मुरार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र के जलकर उपभोक्ताओं के बिल जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ ही जलकर जमा करने के लिए क्षेत्र की समस्त कैश विन्डो होली के अवकाश को छोडकर अन्य अवकाशों के दिनों में भी निरंतर खुली रहेंगी।