ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

Mar 17 2019

 

 शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरीए पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने चर्चा की। बैठक में एडीएम श्री संदीप केरकेट्टाए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पकंज पाण्डेयए अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गवए स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी सहित पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव को निर्देश दिए हैं कि शहर के ऐसे एरिया चिन्हित करेंए जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और किसी दुकान आदि के कारण ट्रैफिक व्यवस्था खराब होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ तीन दिवस में कार्रवाई करें। 
    इसी प्रकार ठेले आदि गलत स्थानों पर खड़े होने से होने वाली जाम की स्थिति से निपटने के लिए भी जरूरी विकल्प पर उन्होंने चर्चा की। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार शिंदे की छावनी पर ट्रैफिक के इंतजाम किए गए हैंए उसी प्रकार अन्य प्वॉइंट पर भी काम करना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय ने गोले का मंदिर चौराहे की स्थिति से अवगत कराया। नगर निगम आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पुलिस व निगम का अमला समन्वय से काम करें। जहां कहीं साइन बोर्ड लगाना हैंए पेंट किया जाना है वहाँ टीम मशीनों के साथ उपलब्ध करा दी जायेगी।