50 हजार का इनामी अन्तर्राज्यीय कुख्यात बदमाश अजय जडेजा और पुलिस अभिरक्षा से फरार 30 हजार का इनामी भीमा यादव एवं उसके साथियों को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन पिस्टल व 20 जिंदा राउण्ड, तीन कट्टे मय 16 जिंदा राउण्ड तथा दो कार बरामद

Mar 15 2019


ग्वालियर दिनांक 15.03.19-पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह(भापुसे) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री ए0के0पाण्डेय(भापुसे)के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में फरारी ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन(भापुसे)को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 07.12.18 को थाना महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मणगढ़ पुल के पास से पेशी से वापस आ रहे आरोपी भीमा यादव के पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने और भोपाल पुलिस के जवानों से दो इंसास रायफल लूटने वाले बदमाश अपने साथियों तथा उत्तर प्रदेश के कुख्यात इनामी बदमाश के साथ दो गाड़ियों एक सफेद रंग की क्रेटा तथा एक इंडिगों कार में बैठकर झांसी उ0प्र0 की तरफ से हाईवे होकर भिण्ड की ओर किसी गंभीर बारदात को अंजाम देने के लिये जाने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने तत्काल एएसपी अपराध श्री पंकज पाण्डे को क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 15.03.19 को तड़के क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी उनि0 श्री विनोद छावई द्वारा मय अपनी टीम के जौरासी घाटी पर पहुंचकर झांसी की तरफ से आने वाले वाहनों पर निगाह रखी गई। सुबह के समय झांसी की तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार क्राईम टीम को दो गाड़िया आती दिखी। जिन्हे टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम को देखकर दोनों गाड़ियों में बैठे बदमाशों ने कार को भगाकर ले जाने का प्रयास किया। मुस्तैदी से खड़े क्राईम ब्रांच के जवानों ने दोनों गाड़ियों को रोक लिया, गाड़ी रूकते ही बदमाश उतरकर भागने लगे। क्राईम ब्रांच के जवानों ने भाग रहे बदमाशों को धरदबोचा। दोनों गाड़ियों में बैठे सभी छः बदमाशों को क्राईम ब्रांच के जवानों के अपनी गिरफ्त में ले लिया और तलाशी लेने पर सभी बदमाशों की कमर में पिस्टल व कट्टे लगे हुए थे, जिन्हे जप्त किया गया। 
गिरफ्तार बदमाश:-क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम 1. भीमा उर्फ जितेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी हेबतपुरा जिला भिण्ड 2. अजय जडेजा उर्फ अजय यादव उर्फ जनक यादव पुत्र निरपत सिंह यादव निवासी महलगांव झांसी उ0प्र0 3. देवेन्द्र उर्फ फौजी यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी हेबतपुरा जिला भिण्ड 4. अवनीश पुत्र श्याम यादव निवासी अबाजपुरा जिला मेनपुरी उ0प्र0 5. संदीप उर्फ उर्फ जीतू जितेन्द्र बघेल पाल पुत्र सुरेश बघेल निवासी निबी मौहल्ला किशनी जिला मेनपुरी उ0प्र0  6. प्रदीप उर्फ कुंदन यादव पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी लेखराजपुर थाना कुर्रा जिला मेनपुरी बताये।
जप्त किये गये हथियारः- पकड़े गये बदमाशों में भीमा यादव के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल व 8 जिंदा राउण्ड, अजय जडेजा के पास से 32 बोर की पिस्टल व 7 जिंदा राउण्ड, देवेन्द्र उर्फ फौजी के पास से एक पिस्टल 32 बोर की व 5 जिंदा राउण्ड, अवनीश के पास से लोडेड एक 315 बोर का कट्टा व 4 जिंदा राउण्ड, संदीप के पास से लोडेड एक 315 बोर का कट्टा व 5 जिंदा राउण्ड, प्रदीप उर्फ कुंदन यादव के पास से एक 315 बोर का लोडेड कट्टा व 4 जिंदा राउण्ड बरामद किये गये। बदमाशों के कब्जे से दो कार जिसमें एक सफेद रंग की क्रेटा बिना नम्बर की तथा दूसरी मटमेले रंग की इंडिगो बिना नम्बर की जन्त की गई। कुल 32 बोर की तीन पिस्टल मय मेग्जीन व 20 जिंदा राउण्ड, 315 बोर के तीन कट्टे व 16 जिंदा राउण्ड।
महत्वपूर्ण बिंदुः-
1. कुख्यात बदमाश अजय जडेजा पर झांसी, मेरठ, आगरा, नोएडा, ऐटा, मेनपुरी, फिरोजाबाद तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों में लूट, डकैती व हत्या के 31 प्रकरण पंजीबद्व हैं और पचास हजार का ईनामी है।जानकारी प्राप्त हुई है कि अजय जडेजा की गिरफ्तारी पर गुरूग्राम से भी ईनाम घोषित है। यह सुपारी किलार का काम करता है।

2. अजय जडेजा कीगिरफ्तारी पर डीआईजी झांसी द्वारा पचास हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। 
3. भीमा यादव व उसके साथियों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। 
4. पकड़े गये बदमाश दिल्ली व हरियाणा की फर्जी नम्बर प्लेटें लगाकर कार चलाते थे। 
5. जप्त कार में सरदार की पगड़ी व दाड़ी मूंछे भी मिली है जिनका उपयोग यह बदमाश वेश बदलने में करते थे।
6. लूटी गई दूसरी इंसास रायफल के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है। 
7. पुलिस अभिरक्षा से भीमा को फरार करने व रायफल लूटने की पूरी कहानी अजय जडेजा ने रची थी। भीमा को भगाने में मास्टर माइण्ड अजय जडेजा का दिमाग था। 
8. यह लोग मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे। घर बात करने के लिये किसी रिक्शे वाले से मोबाइल लेकर बात कर लेते थे। 
9. भीमा के खिलाफ भिण्ड व ग्वालियर जिले में हत्या, लूट व डकैती के 19 प्रकरण पंजीबद्व हैं।
10. जीतू पाल के खिलाफ 11 प्रकरण हत्या, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के झांसी, दतिया व ग्वालियर में पंजीबद्व हैं।
11. अवनीश के खिलाफ 13 प्रकरण हत्या, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के मैनपुरी व ग्वालियर में पंजीबद्व है।
12. देेवन्द्र यादव के खिलाफ 3 प्रकरण हत्या व आर्म्स एक्ट के ग्वालियर व भिण्ड जिले में पंजीबद्व हैं।
13. यह सभी बदमाश भिण्ड में किसी गंभीर बारदात को अंजाम देने के लिये जा रहे थे। 

सराहनीय भूमिका-उक्त बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी उनि0 विनोद छावई, उनि0 मनोज परमार, संजय जादौन,सउनि सत्यवीरसिंह, प्र0आर0 राजीव सोलंकी, अनिल राजावत, आर0 नरवीर राणा, भगवती सोलंकी, आशीष शर्मा, आकाश तोमर, रामवीर, राम तोमर, शैलेन्द्र गुर्जर, उदय गुर्जर व गौरव आर्यकी सराहनीय भूमिका रही। 
नोट:-पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह(भापुसे)ने ग्वालियर पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के लिये बधाई दी और टीम केे सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।