निगम अमले ने अभियान चलाकर वसूला सम्पत्तिकर

Mar 15 2019

 


ग्वालियर दिनांक 15 मार्च 2019 -  नगर निगम के सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी वार्डों में अभियान चलाकर सम्पत्तिकर वसूली की जा रही है। निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा करते हुए वसूली प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों से वार्डवार चर्चा की तथा हर हाल में लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।  
     नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार एवं अपर आयुक्त के निर्देशन में सम्पत्तिकर वसूली का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिसमें संबंधित कर संग्रहकों द्वारा की जा रही वसूली की प्रतिदिन मॉनीटरिंग एवं समीक्षा की जा रही है। इसी के तहत आज दिनांक 15 मार्च को अभियान चलाकर सम्पत्तिकर की वूसली की गई जिसमें उपायुक्त श्री जगदीश अरोरा एवं श्री सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में चले वसूली अभियान के दौरान वार्ड क्र. 05 में 1.,84 लाख रू., वार्ड क्र. 63 में 2.85 लाख रू., वार्ड क्र. 60 में 7.50 लाख, वार्ड क्र. 44 में 1.44 लाख, वार्ड क्र. 32 में 56 हजार रू., वार्ड क्र. 65 में 13 हजार रू., वार्ड क्र. 52 में 84 हजार रू., वार्ड क्र. 65 में 40 हजार रू., वार्ड क्र.39 में 11243 रू, वार्ड क्र.34 में 19800 रू, वार्ड क्र.59 में 60 हजार, वार्ड क्र.51 मंे 1.73 लाख, वार्ड क्र.08 में 10183 रू, वार्ड क्र.46 में 30680 रू, सम्पत्तिकर वसूला गया। कार्यवाही के दौरान ए.पी.टी.ओ. श्री रामप्रकाश शर्मा, श्री उत्तम जखैनिया, श्री चन्द्रमोहन शर्मा एवं करसंग्रहक श्री महेश पाराशर, श्री महेश कुशवाह, श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव, श्री रामप्रताप भदौरिया, श्री शेलेन्द्र चौहान, श्री शिवहरि शर्मा, श्री भूपेश श्रीवास, श्री ब्रजपाल सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।  
वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का कार्यालय की सील्ड
      वार्ड 63 में म.प्र. वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री तोमर द्वारा अपर आयुक्त श्री आर. के. श्रीवास्तव को रु 10 लाख की राशि का चेक देने के आश्वासन उपरांत भी उक्त राशि का चेक आगामी तिथि पर टालने पर रायरु स्थित वेयर हाउस को सील करने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही में अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री जगदीश आरोरा, संबंधित एपीटीओ एवं करसंग्रहक श्री रजनीश गुप्ता, श्री सन्दीप श्रीवास्तव, श्री महेश पराशर, श्री राम प्रकाश शर्मा जी ेत्र से सम्वन्धित टीसी एव स्टॉफ उपस्थित रहा।