एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले हर व्यक्ति की हो चैकिंग अवैध परिवहन पाए जाने पर 13 रेत के ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया एयरपोर्ट एवं बस स्टेण्ड का निरीक्षण

Mar 12 2019

 

 लोकसभा निर्वाचन.2019 को स्वतंत्रए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने एयरपोर्ट एवं बस स्टेण्ड झाँसी रोड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस स्टेण्डय रोड पर अवैध रेत उत्खनन का परिवहन करते पाए जाने पर 13 रेत की ट्रॉलियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। 
    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा झाँसी रोड़ के निरीक्षण के दौरान अवैध परिवहन में संलग्न 13 रेत ट्रॉलियों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सभी रेत की ट्रॉलियों में रेत अवैध परिवहन एवं उत्खनन कर विक्रय हेतु ले जाया जा रहा था। कलेक्टर श्री चौधरी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने सभी रेत ट्रॉलियों को झाँसी रोड़ थाने पर खड़ा कर जब्ती की कार्रवाई की है। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि माइनिंग विभाग के अधिकारी वैधानिक कार्रवाई करेंगे। 
    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्वालियर एयरपोर्ट का भी भ्रमण किया। कलेक्टर ने सीआईएसएफ के अधिकारियों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एयरपोर्ट पर आने.जाने वाले सभी व्यक्तियों की चैकिंग की जाए। चैकिंग के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति के पास सीमा से अधिक धनराशि प्राप्त होती है तो तत्काल स्थानीय पुलिसए एसएसटी टीम तथा आयकर विभाग से समन्वय स्थापित कर वैधानिक कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें। 
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चैकिंग की जाना आवश्यक है। चैकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या प्रतिबंधित हथियार आदि मिले तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होए यह भी सुनिश्चित किया जाए। 
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीआईएसएफ के अधिकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान आने वाले व्हीआईपीए राजनैतिक दलों के नेताओं एवं स्टार प्रचारकों के साथ आने वाले सामान एवं अन्य व्यक्तियों की भी नियमानुसार चैकिंग की जाए। निरीक्षण के दौरान सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरियाए डीएसपी ट्रैफिकए आयकर विभाग के अधिकारीए ग्वालियर एयरपोर्ट के अधिकारी एवं एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारी उपस्थित थे।