सोनागिर का वार्शिक मेला का षुभारंम 21 मार्च से 25 मार्च तक होगा 21 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले मेला मे कई देषो से आयेगे दर्षनार्थी

Mar 12 2019


   ग्वालियर- श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर संरक्षित कमेटी (न्यास) के तत्वाधान में श्री दिगंबर सिद्धक्षेत्र सोनागिर का वार्शिक मेला का आयोजन चैत्र कृश्ण एकम 21 मार्च से चैत्र कृश्ण पंचमी 25 मार्च 2019 तक किया जाएगा। जिसमें मेले में कोने कोने से जैन धर्मावलंबी पहुचेगें। मेले में कई सांस्कृतिक रंगरंगा कार्यकाम आयोजित होगे।
   श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर कमेटी के महामंत्री बालचन्द्र जैन ने बताया कि फाल्गंुन पूर्णिमा को सिद्धक्षेत्र सोनागिर में जैन मुनि नंग कुमार एवं अनंग कुमार ने मोक्ष प्राप्त किया था। इसी के उपलक्ष्य में पांच दिवसिय वार्शिक मेले षुभारंम 21 मार्च षुक्रवार से षुरू होगा। मान्यता है कि जैन धर्म के आठवें तीर्थकर भगवान चंद्रप्रभु को सोनागिर में 17 वार समोषरण आया था। इस मेले मे सम्मालित होने के लिए आचार्यश्री, मुनिश्री, आर्यिका एवं कई मुनिराज पधारेगे। मेले मे प्रतिदिन देष के कोने कोने से श्रद्धालुओं का आना षुरू हो जाएगा। मेले के विभिन्न कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेने के लिए प्रान्तीय षासन के माननीय मंत्रीगण, वरिश्ठ षासनधिकारी, नेतागण एवं विद्वतजनो को आमत्रित किया गया है जो नियत कार्यक्रमो में पधारेगे।
सोनागिर मेले पर रूकेगे चार टेªन विषेश रूप से
   जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्ष कलम ने बताया कि 21 मार्च से षुरू होने वाले सोनागिर मेले के लिए सोनागिर स्टेषन पर चंबल एक्सप्रेस, बुलेन्दखण्ड एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस एवं उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस विषेश रूप से रूकेगी। वही पठानकोट एक्सप्रेस, छतीगढ़ एक्सप्रेस एवं पेंसीजर स्थाई रूप से रूकाती है। मध्यप्रदेष की डिपो बसे सोनागिर तिराहे पर यात्रियो की सुविधाओ के लिए रूकेगी।
सुबह पहाड़ पर वंदना शाम को होता है चंदाप्रभु पर दीपदान 
  जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्ष कलम ने बताया कि सोनागिर सिद्धक्षेत्र में लगने वाले मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले श्रद्धालु सुबह भगवान चंद्रप्रभु का अभिशेक करते है। सोनागिर पर्वत पर 79 जिनालयों के मन्दिरो के देवदर्षन, वंदना करने के साथ शाम को दीपदान करते हैं। इसके अलाव दोपहार व सांयकाल को परिकाम, एवं राात्रि में पर्वतराज विराजमान भगवान चंद्राप्रभु की संगीतमय भक्ति के साथ भव्य आरती करते है।
पांच दिवसिय मेले मे निकलेंगी रथयात्राएं
  पांच दिवसीय मेले में प्रतिदिन जिनालयों से भगवान चंद्रप्रभु की रथयात्राएं निकाली जाएंगी। पांच दिवसीय मेले में तेरहपंथी कोठी, बीस पंथी कोठी, मोह वाली कोठी, भिंड वाले मंदिर एवं खरौआ समाज द्वारा रथयात्राएं निकाली जाएंगी। रथयात्रा मंदिरों से शुरू होकर विशाल धर्मशाला में पहुंच कर कलषभिशेक होकर वपास मदिंर मे पहुॅचकर संपन्न होगी।
भक्ति नाटक एवं भजनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम गूजेगे
  मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए 21 मार्च से 25 मार्च तक रात्रि में 8 बजे से सोनागिर में मनोज कुमार नाटक पार्टी की ओर नाटिक मंच क साथ प्रभुभक्ति की झंकार सुभम सैमी संगीत पार्टी ग्वालियर की भजन संध्या,सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम